होटल में लिया कमरा चोरी की हो रही थी प्लानिंग लखनऊ के इस गैंग के चार सदस्य पुलिस ने दबोचे

लखनऊ का गिरोह आगरा में चोरी की वारदात करने वाला था। पॉश कॉलोनियों की रेकी भी कर ली थी। मगर, पुलिस के हत्थे चढ़ गए। गिरोह होटल में कमरा लेकर रुकता था।

होटल में लिया कमरा चोरी की हो रही थी प्लानिंग लखनऊ के इस गैंग के चार सदस्य पुलिस ने दबोचे

होटल में लिया कमरा चोरी की हो रही थी प्लानिंग लखनऊ के इस गैंग के चार सदस्य पुलिस ने दबोचे

लखनऊ का गिरोह आगरा में चोरी की वारदात करने वाला था। पॉश कॉलोनियों की रेकी भी कर ली थी। मगर, पुलिस के हत्थे चढ़ गए। गिरोह होटल में कमरा लेकर रुकता था। रेकी में मकानों की फोटो खींचकर गूगल मैप पर फ्लैगिंग कर लेता था। रात में चोरी करता था।

सरगना गौतम शुक्ला पर लखनऊ के थानों में चोरी सहित अन्य के 45 केस दर्ज हैं। उसने जेल में रहकर गिरोह बनाया था। एसीपी छत्ता हेमंत कुमार ने बताया कि कमला नगर क्षेत्र में एसओ कमला नगर, एसओजी और सर्विलांस की टीम लगी थी।बुधवार रात को वाटरवर्क्स चौराहे के पास एक अर्टिगा कार को रोका गया। उसमें चार लोग थे। तलाशी में तमंचा मिला।

पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम लखनऊ निवासी गौतम शुक्ला, बक्सर (बिहार) निवासी जय प्रकाश, इटावा निवासी मोहित कुमार और महाराष्ट्र निवासी गुरुदेव राजपूत उर्फ विवेक राजपूत बताया। औजार, रॉड, कार बरामद की हैं।