open pole of quality गुणवत्ता की खुली पोल

ब्लाक चितौरा के आलिया बुलबुल के रिसिया जमाल में बन रही गुणवत्ता विहीन नाला बरसात होते ही ढह गया।इस नाले के निर्माण के समय मानक का बिल्कुल ध्यान नहीं रखा गया था।

open pole of quality गुणवत्ता की खुली पोल

नाला बनते ही ढहा,गुणवत्ता की खुली पोल।

ब्लाक चितौरा के आलिया बुलबुल के रिसिया जमाल में बन रही गुणवत्ता विहीन नाला बरसात होते ही ढह गया।इस नाले के निर्माण के समय मानक का बिल्कुल ध्यान नहीं रखा गया था।


रिसिया जमाल में ग्रामीणों को सुविधा देने की नियत से करीब एक किमी लंबे नाले का निर्माण कराया जा  रहा है। यह नाला गांव से होता हुआ सरयू नदी में गिराया जा रहा है।  बहराइच के धोबी घाट से होकर निकली सड़क जो रिसिया जमाल और आलिया बुलबुल होकर आसाम रोड पर मिलती है।उसी सड़क मार्ग पर रिसिया जमाल में नाले का निर्माण हो रहा हैं, नाला दो दिन पूर्व बनाया गया था,लेकिन पहली बरसात होते ही  जगह जगह नाला ढह गई,जो गुणवत्ता विहीन मानक का बयां कर रही है।ग्रामीणों का कहना था, कि निम्न क्वालिटी के ईट और घटिया  सीमेंटमसाला से जुड़ाई कराई गई थी ,जिस कारण नाला बनते ही गिर गई। इस नाले को बनाते समय  न  तो स्टीमेट  बनाया गया न कार्य योजना बनी,और  किस योजना से बन रही है  इसकीसटीक जानकारी नहीं दे पा रहे है ।। 


क्या कहते है अधिकारी


मंशा राम यादव ग्राम पंचायत सचिव आलिया बुलबुल,चितौरा से जरिए दूरभाष जानकारी चाही गई,तो रूखा जवाब देते हुए बताया कि गिर गई है। तो फिर बनेगी,जब स्टीमेट और कार्य योजना के बारे में पूछा गया,तो उन्होंने बताया कि अभी कोई स्टीमेट नही बनी है।और किस वित्त योजना से बन रही है उसकी भी जानकारी नहीं है