अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान नगर पालिका परिषद दादरी के कर्मचारियों द्वारा नगर में अतिक्रमण के विरोध में अभियान चलाया
नगर पालिका परिषद दादरी की अधिशासी अभियंता दीपिका शुक्ला के आदेश अनुसार नगर पालिका परिषद की कर्मचारी लगातार शहर को साफ सुथरा और रोड़ों को जहां मुक्त बनाने की कवायत में लगे हुए हैं
नगर पालिका परिषद दादरी की अधिशासी अभियंता दीपिका शुक्ला के आदेश अनुसार नगर पालिका परिषद की कर्मचारी लगातार शहर को साफ सुथरा और रोड़ों को जहां मुक्त बनाने की कवायत में लगे हुए हैं उसी कड़ी में आज नगर पालिका परिषद दादरी के कर्मचारियों द्वारा नगर में अतिक्रमण के विरोध में अभियान चलाया जिसमें कई दुकानदारों और अन्य प्रतिष्ठानों के चालान काटे गए इस अवसर पर बोलते हुए अधिशासी अधिकारी दीपिका शुक्ला ने कहा कि शहर को साफ सुथरा और जा मुक्त बनाने के लिए नगर पालिका परिषद हर संभव प्रयास कर रही है और आगे भी यह प्रयास जारी रहेंगे उन्होंने कहा कि अभी ₹9000 प्रति दुकान के हिसाब से चालान काटे गए हैं आगे यह धनराशि बधाई भी जा सकती है और दुकानदार के विरुद्ध अतिक्रमण की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने तक भी नगर पालिका जा सकती है
उन्होंने कहा कि आवागमन को सुदृढ़ बनाने के लिए शहर को अतिक्रमण मुक्त करना अति आवश्यक है दीपक का शुक्ला ने बताया कि किसी भी नगर की पहचान उसके साफ-सुथरी और खुले रोड़ों से होती है जबकि नगर पालिका परिक्षेत्र में व्यापारियों द्वारा अवैध अधिक्रमण बड़ी हद तक किया हुआ है जो लगातार जाम की स्थिति को पैदा करता रहता है दीपिका शुक्ला ने आगे कहा कि नगर को साफ और अतिक्रमांक मुक्त बनाने के लिए नगर पालिका कर्मी कमर कसकर कार्य करें उसमें जो भी अवरोध आएगा उसको दूर किया जाएगा
नगर पालिका परिषद दादरी की अधिशासी अधिकारी महोदया के निर्देश अनुसार आज दिनांक 12 दिसंबर 2023 को अवर अभियंता श्री जयपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल के सहयोग के साथ दादरी सीमांतर्गत जीटी रोड और रेलवे रोड पर अतिक्रमण चलाया गया जिसमें कूड़ा फैलाने , दुकानों के आगे सड़क पर अतिक्रमण पर 9000 रुपए का जुर्माना लगाया गया । इस अवसर पर जाकिर हुसैन,अरुण बंसल,सोहराब,फिरोज अहमद,सुधीर भाटी,पीयूष शर्मा, सोबिर , रविंद्र, इमरान आदि मौजूद रहे । ईओ दादरी श्रीमती दीपिका शुक्ला ने दादरी के नगर वासियों से अपील की है कि सड़क पर या यह वहा कूड़ा ना फैलाए कूड़ा डोर टू डोर कलेक्शन वाली गाड़ियों में ही दें ।