अवैध मादक पदार्थों की तस्करी का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा
अवैध कारोबार के नाम से बदनाम हुए क्षेत्र को क्या गौतम बुध नगर कमिश्नरेट की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह दिला पाएंगी निजात

नोएडा: थाना फेस वन क्षेत्र के सेक्टर 16 जेजे कॉलोनी की झुग्गियों पेशेवर शातिर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी बड़े पैमाने पर करने वाले तस्करों के मुख्य सरगना पर क्या स्थानीय पुलिस कर भी पाएगी कार्रवाई, हालांकि जेजे कॉलोनी सेक्टर 16 की झुग्गियों में
अन्य महिलाएं भी इतनी शातिर तरीके से गांजे की तस्करी करती है कि किसी को पता ना चल पाए! गोल चक्कर चौकी प्रभारी सुनील यादव के ढीले रवैए के कारण क्षेत्र में गांजा तस्करी का कारोबार कम होने की जगह बढ़ रहा है, और इन तस्करों को सहयोग भ्रष्ट
पुलिसकर्मी और कुछ तथाकथित शराबी पत्रकार करते हैं जिनका खुलासा न्यूज़ की टीम जल्द करेगी, हालांकि पूर्व में कुछ महीनों पहले थाना क्षेत्र के पूर्व में रहे झुंडपुरा चौकी प्रभारी ने सेक्टर 8, 9, 10 मैं सफेदपोश नेताओं और भ्रष्ट पुलिसकर्मियों के संरक्षण में चल
रहे बड़े पैमाने पर तस्करी के कारोबार को करने वाले माफियाओं पर लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई की थी, जिसका भुगतान उन्हें चौकी से निलंबित होकर देना पड़ा !
क्योंकि सूत्रों का दावा है कि सफेदपोश नेताओं और भ्रष्ट पुलिसकर्मियों ने नशे के काले कारोबार को बड़े पैमाने पर चलाने वाले गैंग के सहयोग से षड्यंत्र रचा कर चौकी प्रभारी संजय पूनिया को झुंडपुरा चौकी से हटवा कर अपना रास्ता साफ किया था, क्योंकि
जिस अवैध उगाही के वीडियो के आधार पर अधिकारियों ने जो दो कांस्टेबल और झुंडपुरा चौकी प्रभारी संजय पूनिया पर कार्यवाही की थी वह अवैध उगाई की वीडियो अन्य पुलिसकर्मियों की थी ऐसा सूत्रों का दावा है पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के लिए मामले की
जांच उच्चाधिकारियों से कराएं, क्योंकि फिर से सेक्टर 8 कोहली धर्म कांटा के पास अज्ञात महिला अपने बेटे से करा रही गांजा की तस्करी, दूसरी तरफ सेक्टर 10 में पेशेवर शातिर महिला तारा,
शेखर और पप्पू सिकिया नाम का गैंग पुलिस की नजरों में धूल झोंक कर नाबालिक बच्चों की आड़ में कर रहे गांजे की तस्करी, बल्कि यही नहीं अन्य शातिर महिलाएं भी चरस
,अफीम जैसे मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे हैं, अब देखना यह होगा कि झुंडपुरा चौकी प्रभारी चोरी छुपे नाबालिक बच्चों की
आड़ में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी बड़े पैमाने पर करने वाले गैंग पर किस प्रकार से कार्यवाही करने में कामयाब हो पाएंगे