ऑनलाइन काम दिलाने का झांसा देकर 24 लाख की ठगे
ग्रेटर नोएडा, 07 फरवरी (। सेक्टर-143 स्थित सिक्का कार्मिक सोसाइटी में रहने वाली महिला से ठगी का मामला सामने आया है।
ग्रेटर नोएडा, 07 फरवरी (। सेक्टर-143 स्थित सिक्का कार्मिक सोसाइटी में रहने वाली
महिला से ठगी का मामला सामने आया है।
उनको ऑनलाइन काम दिलाने का झांसा देकर साइबर
ठगों ने पहले ऐप डाउनलोड करवाया और 24 लाख रुपये ठग लिए गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर
लिया है।
सिक्का कार्मिक सोसाइटी में रहने वाली प्रज्ञा शर्मा के मुताबिक कुछ दिनों पहले उनके व्हाट्सऐप पर
एक मैसेज आया था। इसके माध्यम से महिला को ऑनलाइन काम दिलाने का झांसा दिया गया।
उन्होंने मैसेज में दिए गए नंबर पर संपर्क किया तो साइबर ठगों ने काम दिलाने के लिए एक ऐप
डाउनलोड करवाया।
इसके बाद कई बार में 24 लाख रुपये विभिन्न खातों में ट्रांसफर करवा लिए।
पैसा देने के बाद ऑनलाइन काम नहीं मिला तो महिला को ठगी के बारे में पता चला।
इस मामले में पीड़ित महिला ने सेक्टर-142 थाने में धोखाधड़ी और आईटी एक्ट की धाराओं में
मुकदमा दर्ज करवाया है।
कोतवाली प्रभारी उत्तम कुमार ने बताया कि महिला की शिकायत पर
मुकदमा दर्ज किया गया था।
पुलिस द्वारा यह मुकदमा नोएडा साइबर थाने को ट्रांसफर किया गया
है।