अवैध जल दोहन पर छह सबमर्सिबल जब्त

ट्रांस हिंडन, ( टीएचए में अवैध जल दोहन को लेकर नगर निगम द्वारा कार्रवाई की जा रही है। वसुंधरा में गाड़ी धोने वाली दुकान पर कार्रवाई करते हुए

अवैध जल दोहन पर छह सबमर्सिबल जब्त

ट्रांस हिंडन,  । टीएचए में अवैध जल दोहन को लेकर नगर निगम द्वारा
कार्रवाई की जा रही है। वसुंधरा में गाड़ी धोने वाली दुकान पर कार्रवाई करते हुए छह सबमर्सिबल पंप


को जब्त कर कनेक्शन काट दिया गया। अधिकारियों का कहना है भविष्य में अवैध रुप से जल
दोहन वालो पर कार्रवाई की जाएगी। टीएचए में जगह-जगह गाड़ी धोने की दुकान है। जहां पर अवैध


रुप से सबमर्सिबल पंप लगाकर अवैध रूप से जल दोहन किया जा रहा है। वसुंधरा सेक्टर-एक में
अवैध जल दोहन को लेकर नगर निगम को मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत मिली थी।


जिसका संज्ञान लेकर शुक्रवार को वसुंधरा जोनल प्रभारी और जलकल विभाग की टीम के साथ
कार्रवाई की गई। इस दौरान अवैध रुप से संचालित होने वाली कार धोने की चार दुकान पर कार्रवाई

हुई। जिसमें अवैध रुप से कनेक्शन करके जल दोहन किया जा रहा था। मौके पर पहुंची टीम ने
अवैध कनेक्शन को काटने के बाद सबमर्सिबल पंप को जब्त कर दिया। इस दौरान अधिकारियों ने


दोबारा अवैध रूप से जल दोहन न करने की हिदायत दी। वसुंधरा जोनल प्रभारी विवेक त्रिपाठी का
कहना है कि अवैध जल दोहन की शिकायत पर कार्रवाई की गई। दुकानदारों को भूगर्भ विभाग से


अनुमति लेने के बाद मशीन चलाने को कहा गया है। जोन में जहां-जहां अवैध रूप से जल दोहन को


चिन्हित किया जाएगा। भविष्य में अवैध जल दोहन को लेकर अभियान चलाया जएगा। जिससे आम
जनमानस को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।