गला दबा कर की गई थी अस्पताल में काम करने वाले सफाईकर्मी की हत्या

नोएडा, सेक्टर-71 के डंपिंग ग्राउंड में 27 मार्च को जो अज्ञात शव मिला था उसकी पहचान हो गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक की गला दबाकर हत्या होने की पुष्टि हुई है।

गला दबा कर की गई थी अस्पताल में काम करने वाले सफाईकर्मी की हत्या

नोएडा,  सेक्टर-71 के डंपिंग ग्राउंड में 27 मार्च को जो अज्ञात शव मिला था
उसकी पहचान हो गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक की गला दबाकर हत्या होने की पुष्टि हुई है। फेज
तीन पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर उड़ीसा निवासी एक व्यक्ति के खिलाफ हत्या की धारा

में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जल्द ही हत्यारोपी को दबोचने का दावा पुलिस की ओर
से किया जा रहा है।


सेक्टर-71 के डंपिंग ग्राउंड में 27 मार्च को जो अज्ञात शव मिला था उसकी पहचान हो गई है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक की गला दबाकर हत्या होने की पुष्टि हुई है। फेज तीन पुलिस ने मृतक के
परिजनों की शिकायत पर उड़ीसा निवासी एक व्यक्ति के खिलाफ हत्या की धारा में केस दर्ज कर मामले
की जांच शुरू कर दी है।

जल्द ही हत्यारोपी को दबोचने का दावा पुलिस की ओर से किया जा रहा है।
एसीपी दीक्षा सिंह ने बताया कि 27 मार्च को डंपिंग ग्राउंड में जो शव मिला था उसकी पहचान कानपुर
निवासी महेश के रूप में हुई है। वह छिजारसी स्थित एसआरएस अस्पताल में सफाईकर्मी का काम करता
था। शव की पहचान होने के बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों से संपर्क साधा और उनकी शिकायत पर
हत्या का केस दर्ज किया है।


सूत्रों के मुताबिक महेश की अस्पताल में साथ में काम करने वाली एक महिला से मित्रता थी। जिसकी
जानकारी महिला के पति को हुई थी। उसने कई बार महेश को पत्नी से दूर रहने की हिदायत दी थी।
महेश प्रतिदिन शराब पीने का शौकीन था। ऐसे में आशंका है कि होली के दिन उसे शराब पीने के बहाने
किसी ने बुलाया हो और शराब पिला कर उसकी गला घोंट कर हत्या कर दी हो। पुलिस सभी पहलुओं पर


जांच कर रही है। इस मामले में पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर उसके साथ काम करने
वाली महिला के पति उड़ीसा निवासी राजो के खिलाफ केस दर्ज किया है। महेश और राजो दोनों बसई
गांव में रहते थे। होली के दिन से ही महेश लापता था। उसके शव को सड़ी गली अवस्था में राहगीर ने
देखा था और इसकी सूचना फेज तीन पुलिस को दी थी।

इस संबंध में पुलिस अस्पताल में काम करने वाले कर्मचारियों से भी पूछताछ कर रही है।
 मृतक के मोबाइल की भी जांच की जा रही है। मोबाइल से कई अहम जानकारी मिलने की आशंका जाहिर की जा रही है।

केस दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार है। उसकी तलाश के लिए दो टीमें गठित हैं।