ग्राम शाहबेरी में शत्रु संपत्ति पर निर्मित 48 दुकानों एवं 02 ऑफिस पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई
डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में तहसील दादरी के अंतर्गत आने वाले ग्राम शाहबेरी में शत्रु संपत्ति पर निर्मित 150 दुकानों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।
ग्राम शाहबेरी में शत्रु संपत्ति पर निर्मित 48 दुकानों एवं 02 ऑफिस पर ध्वस्तीकरण की बड़ी कार्रवाई
डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में तहसील दादरी के अंतर्गत आने वाले ग्राम शाहबेरी में शत्रु संपत्ति पर निर्मित 150 दुकानों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।
इसी कड़ी में आज अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे एवं उप जिलाधिकारी दादरी अनुज नेहरा द्वारा राजस्व विभाग की टीम के साथ ग्राम शाहबेरी की खसरा संख्या 187 शत्रु संपत्ति पर निर्मित 48 दुकानों एवं 02 ऑफिस पर दो जेसीबी मशीन के माध्यम से पुलिस बल की उपस्थिति में ध्वस्तीकरण कराया जा चुका है एवं बाकी 100 दुकानों पर इसी प्रकार ध्वस्तीकरण की कार्रवाई जायेगी।
इस दौरान तहसीलदार ओमप्रकाश पासवान क्षेत्रीय लेखपाल दर्शन सिंह तथा पुलिस बल उपस्थित रहा।