जब्त शराब पर बुलडोजर चला

ग्रेटर नोएडा, 29 दिसंबर । न्यायालय के आदेश पर सेक्टर इकोटेक-3 पुलिस ने बुलडोजर चलाकर करीब 10 लाख रुपये की 1271 लीटर अवैध शराब को नष्ट करवाया।

जब्त शराब पर बुलडोजर चला

ग्रेटर नोएडा, 29 दिसंबर (। न्यायालय के आदेश पर सेक्टर इकोटेक-3 पुलिस ने बुलडोजर
चलाकर करीब 10 लाख रुपये की 1271 लीटर अवैध शराब को नष्ट करवाया। इससे पहले भी अवैध


शराब नष्ट कराई जा चुकी है। सेक्टर इकोटेक-3 पुलिस ने न्यायालय एसीजेएम-1 गौतमबुद्ध नगर
के आदेशानुसार वर्ष 2020 के 55 अभियोग, वर्ष 2021 के 60 अभियोग और वर्ष 2022 के 15


अभियोग (कुल 130 अभियोग) में बरामद की गई अवैध शराब करीब 1271 लीटर को नष्ट करवाया।
पुलिस उपायुक्त सेंट्रल नोएडा और अपर पुलिस उपायुक्त के निकट पर्यवेक्षण में सहायक पुलिस


आयुक्त-3 व थाना प्रभारी इकोटेक-3 की उपस्थिति में उक्त अवैध शराब को थाना बिल्डिंग के पीछे
जेसीबी द्वारा नष्ट कराकर गड्ढा खोदकर दबवाया गया।