डेंगू फैलने की शिकायत पर जियामऊ पहुंची कमिश्नर

लखनऊ, 10 नवंबर (। डेंगू और संचारी रोगों को देखते हुए कमिश्नर जन शिकायतों का संज्ञान लेकर गुरुवार को अचानक निरीक्षण करने जियामऊ पहुंचीं।

डेंगू फैलने की शिकायत पर जियामऊ पहुंची कमिश्नर

लखनऊ, 10 नवंबर  डेंगू और संचारी रोगों को देखते हुए कमिश्नर जन शिकायतों का
संज्ञान लेकर गुरुवार को अचानक निरीक्षण करने जियामऊ पहुंचीं। यहां मानस नगर कालोनी में


फॉगिंग, साफ-सफाई और एंटी लार्वा छिड़काव कार्य का जायजा लिया। लोगों से बातचीत की और
उनकी समस्याएं सुनीं।


कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब ने निर्देश दिया कि प्रत्येक जोनल स्वास्थ्य अधिकारी अपने जोन में
जागरूकता संबंधित पर्चे घर-घर पहुंचाएं। कमिश्नर ने त्रिस्तरीय टीमों की ओर से पेपर मिल कालोनी


में साफ सफाई, एंटी लार्वा छिड़काव और फॉगिंग कार्य की प्रशंसा भी की। कमिश्नर ने जियामऊ में


नालों की सफाई करने और दवा का छिड़काव करने का निर्देश दिया। यह भी पूछा कि यहां पर
कितनी टीमें संयुक्त रूप से कार्य कर रही हैं।


अमीनाबाद से लेकर इस्माइलगंज तक टीमें सक्रिय
डेंगू और अन्य संचारी रोगों पर नियंत्रण के लिए बनाई गई त्रिस्तरीय टीमें पूरे शहर में सक्रिय हैं।


गुरुवार को जोन एक के मुमताज इंटर कॉलेज अमीनाबाद, जोन दो में रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल,
जोन तीन में जानकीपुरम, जोन चार में अलकनंदा अपार्टमेंट गोमती नगर विस्तार, जोन पांच में


कृष्णा नगर मेट्रो स्टेशन, जोन छह में यूनिटी कॉलेज, जोन सात में इस्माइलगंज पुलिस चौकी आदि
स्थानों पर फॉगिंग हुई। साथ ही एंटी लार्वा का छिड़काव किया गया।