नगर पालिका की ओर से भव्य तिरंगा रोड शो
स्योहारा : देश भर में मनाए जाने वाले आजादी के अमृत महाउत्सव के बीच मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत आज नगरपालिका की ओर से चेयरमैन फेसल वारसी व अधिशासी अधिकारी विजेंद्र पाल सिंह, की अगुवाई में आज एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन हुआ
आज का मुद्दा धामपुर तहसील प्रभारी : साजिद मलिक
स्योहारा : देश भर में मनाए जाने वाले आजादी के अमृत महाउत्सव के बीच मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत आज नगरपालिका की ओर से चेयरमैन फेसल वारसी व अधिशासी अधिकारी विजेंद्र पाल सिंह, की अगुवाई में आज एक भव्य तिरंगा यात्रा
का आयोजन हुआ जिसमे नगर पालिका के समस्त स्टाफ, सभासद के अलावा अनेकों लोग शामिल रहे, आरएसपी इंटर कॉलेज एमक्यू इंटर कॉलेज व बिड़ला कॉलेज के बच्चों ने भी हिस्सा लिया।
तिरंगा यात्रा नगरपालिका से शुरू होकर थाना चौराहा, स्टेशन मार्ग, उस्मान अली खां चौराहे से होते हुए वापस नगरपालिका में जाकर समाप्त हुई।
वही एक अजीब व गरीब नजारा भी देखने को मिला रोड पर बनाया गया तिरंगे के कलर को लोगो चप्पल से रौंदा जिस बारे में नगर में चर्चा चालू है
इस मौके पर बोलते हुए चेयरमैन फेसल वारसी ने कहा कि देश में शांति
मनाए नई पीढ़ी को भी आजादी और इसको पाने के संघर्ष से रूबरू कराएं।
इसके अलावा इओ विजेंद्र पाल सिंह, ने भी सभी से अपील करते हुए कहा कि आजादी के इस अमृत महाउत्सव के मौके पर हम
सबको उल्लास और सम्मान के साथ देश और देश के प्रति हमारे फर्ज से हमे समर्पित होते हुए एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभा कर अपने बच्चों को भी देश सेवा का जज्बा जगाना शुरू कराए
हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि जिस तरह वो होली ईद आदि पर्व मनाते है उससे भी ज्यादा शिद्दत से वो योमे आजादी और आजादी के इस अमृत महाउत्सव को
मनाए इस मौके पर जेई सागर प्रधान लिपिक देवेंद्र सिंह, अमित कुमार, मो शान, दिलशाद, नोशाद, मुकुल दीप, पंकज सिंह, के
अलावा सभासद विनोद तोमर, श्वेत रस्तोगी, हाजी कदीर, मास्टर खुर्सीद, अकरम अल्वी राधे मौजूद रहे।