नगर में चलाया गया विद्युत चैकिंग अभियान लोगों में मची खलबली

शिकारपुर :नगर में विद्युत चैकिंग अभियान चलने से लोगों में मची अफरा-तफरी विद्युत विभाग ने नगर की अधिकांश गलियों में सघंन चैकिंग अभियान चलाया

नगर में चलाया गया विद्युत चैकिंग अभियान लोगों में मची खलबली

शिकारपुर : नगर में विद्युत चैकिंग अभियान चलने से लोगों में मची अफरा-तफरी विद्युत विभाग ने नगर की अधिकांश गलियों में सघंन चैकिंग अभियान चलाया इस दौरान नगर की गलियों में काफी संख्या में अवैध कटिया मार और अवैध कनेक्शन धारी पकड़े गए इसके साथ ही यह भी देखा गया कि जो लोग कनेक्शन धारी है

उनके यहां मीटर नहीं लगा है और बिजली बिल भी बकाया है इस सिलसिले में विद्युत विभाग के एसडीओ रामआशीष कुमार यादव, जेई कमलेश कुमार, अपनी टीम के साथ नगर में निकले छापेमारी करने नगर की गलियों मे विधुत विभाग की टीम को देख अधिकांश मकान के दरवाजे बन्द कर लिये और गलियों में खुल रही दुकानों के भी कनेक्शन चैक किये

कुछ दुकानदार विद्युत विभाग के एसडीओ, जेई, को देख कर दुकान के शटर गिरा कर भाग निकले विद्युत विभाग की टीम ने नगर की गलियों में लगभग कई दर्जनों लोगों के यहां संघन चैकिंग अभियान चला कर लगभग आधा दर्जन से ज्यादा लोगों के कनेक्शन काटे गए और वहीं कई लोगो के खिलाफ मुकदमा भी पंजीकृत कराया गया इसके अलावा विद्युत विभाग के एसडीओ रामआशीष कुमार ने विद्युत विभाग के कर्मियों के काम में लापरवाही पाए जाने पर कड़ी फटकार भी लगाई

इस चैकिंग अभियान में विद्युत विभाग के एसडीओ रामआशीष कुमार यादव, जेई कमलेश कुमार, वीरवाहदुर सिंह, जुदेन्द्रर सिंह, जिशान, संजू कुमार, प्रदीप सिंह, रविन्द्र सिंह, धर्मेन्द्र कुमार, प्रमोद कुमार, सुमित कुमार, राकेश, के साथ समस्त विद्युत विभाग के लोग मौजूद रहे।