नोएडा में छात्र ने खुदकुश की
नोएडा, 04 नवंबर। उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर जिले के हल्द्वानी गांव में रहने वाले 23 वर्षीय छात्र ने मानसिक तनाव के कारण शुक्रवार को कथित रूप से खुदकुशी कर ली।
नोएडा, 04 नवंबर । उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर जिले के हल्द्वानी गांव में रहने वाले
23 वर्षीय छात्र ने मानसिक तनाव के कारण शुक्रवार को कथित रूप से खुदकुशी कर ली। पुलिस
आयुक्त के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना ईकोटेक-3 क्षेत्र के तहत आने वाले हल्द्वानी गांव में
रहने वाले प्रशांत शर्मा (23) नामक युवक ने आज सुबह अपने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर
ली। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मीडिया प्रभारी के
मुताबिक, जांच के दौरान पुलिस को पता चला है
कि वह एक युवती से प्रेम करता था और प्रेम में
असफल रहने पर उसने कथित रूप से अपनी जान दे दी।