नोएडा में दबंगों का कहर

नोएडा, 17 जून शुक्रवार को जनपद गौतमबुद्धनगर के विभिन्न इलाकों में दबंगों का कहर दिखाई दिया। कहीं पर चाचा भतीजे से मारपीट की गई तो कहीं पर नाबालिग समेत दुकानदार से बिना वजह मारपीट की गई।

नोएडा में दबंगों का कहर

नोएडा, 17 जून । शुक्रवार को जनपद गौतमबुद्धनगर के विभिन्न इलाकों में दबंगों का कहर
दिखाई दिया। कहीं पर चाचा भतीजे से मारपीट की गई तो कहीं पर नाबालिग समेत दुकानदार से बिना


वजह मारपीट की गई। पुलिस ने मारपीट की इन घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।
थाना ईकोटेक 3 क्षेत्र के सुत्याना गांव में तीन दबंगों ने चाचा भतीजे को जबरन रोककर उनके साथ


गाली गलौज की। विरोध करने पर आरोपियों ने उनके साथ मारपीट कर घायल कर दिया। सुत्याना गांव
निवासी नरेंद्र ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि वह अपने भतीजे अंशुल के साथ गत 14 जून की रात्रि को जा


रहे थे। देसी ठेके वाली गली के पास पहले से ही घात लगाए बैठे मोहित, अजीत व उनके साथी ने उन्हें
रोक लिया और गाली गलौज शुरू कर दी। इस बात का जब उन्होंने विरोध किया तो आरोपियों ने उनके


साथ मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया। मारपीट के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। उन्होंने बताया


कि तीनों युवकों के हमले में उन्हें काफी चोट आई हैं। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मुकदमा दर्ज
कर लिया है और आरोपियों की तलाश कर रही है।