पुनीत सागर अभियान के तहत एनसीसी कैडेट्स ने निकाली जागरूकता रैली
अनूपशहर: पुनीत सागर अभियान के तहत अनूपशहर में विभिन्न विद्यालयों के एनसीसी कैडेट द्वारा एक जागरूकता रैली निकाली गई। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो जीके सिंह द्वारा कैडेट्स को पुनीत सागर अभियान
अनूपशहर: पुनीत सागर अभियान के तहत अनूपशहर में विभिन्न विद्यालयों के एनसीसी कैडेट द्वारा एक जागरूकता रैली निकाली गई। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो जीके सिंह द्वारा कैडेट्स को पुनीत सागर अभियान की विस्तृत जानकारी एवं इसके महत्त्व के बारे में
समझाया तथा इसके उपरांत रैली को हरी झंडी दिखाकर विद्यालय प्रांगण से रवाना किया गया। यह रैली महाविद्यालय से प्रारंभ होकर अनूपशहर के बबस्टर गंज घाट पर समाप्त हुई।
रैली के समाप्ति के पश्चात सभी विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स द्वारा अनूपशहर के विभिन्न गंगा घाटों पर स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया गया
एवं गंगा घाट पर उपस्थित लोगों से गंगा गंगा घाटों को स्वच्छ रखने का आह्वान किया। 41 बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल देवेंद्र सिंह रावत के निर्देशन में पुनीत सागर अभियान के तहत दुर्गा प्रसाद बलजीत सिंह महाविद्यालय,एल डी ए वी इंटर
कॉलेज, जेपी विद्या मंदिर,और परदादा परदादी इंटर कॉलेज, अनूपशहर के एनसीसी कैडेट्स द्वारा यह रैली निकाली गई।इस अवसर पर महाविद्यालय के एनसीसी प्रभारी यजुवेंद्र कुमार
, एल डी ए वी इंटर कॉलेज के धर्मेंद्र कुमार, जेपी विद्या मंदिर से डॉक्टर ममता रानी,परदादा परदादी इंटर कॉलेज से आशा रानी, हवलदार गुरुप्रीत सिंह, महाविद्यालय के शिक्षक,
शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं अनेक छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।