बसंत ऋतु की मीठी-मीठी हवा के बीच बाबा के सुंदर-सुंदर भजनों का होगा गुणगान:  श्री धीरज महाराज

बाबा बालक नाथ सिद्ध पीठ के पीठाधीश्वर श्री धीरज महाराज ने गुप्त नवरात्रि की सभी भक्तों को दी शुभकामनाएं

बसंत ऋतु की मीठी-मीठी हवा के बीच बाबा के सुंदर-सुंदर भजनों का होगा गुणगान:  श्री धीरज महाराज

बसंत ऋतु की मीठी-मीठी हवा के बीच बाबा के मीठे मीठे भजनों का होगा गुणगान:  श्री धीरज महाराज

बाबा बालक नाथ सिद्ध पीठ सेक्टर 62 नोएडा में आज गुप्त नवरात्रि पर्व के साथ-साथ मंदिर का  प्रत्येक रविवार होने वाला कार्यक्रम धूमधाम से मनाया जाएगा


बाबा बालक नाथ सिद्ध पीठ के पीठाधीश्वर श्री धीरज महाराज ने गुप्त नवरात्रि की सभी भक्तों को बधाई देते हुए कहा कि यह पृथ्वी का सबसे सुंदर मौसम है इस वसंत ऋतु की मीठी-मीठी हवा और पेड़ पौधों में ताजगी के साथ-साथ नए पत्तों का आना होता है जो बहुत ही सुगम और शारीरिक दृष्टि से भी अच्छा होता है

श्री धीरज महाराज ने आगे बोलते हुए कहा कि मीठी-मीठी हवा के बीच सुंदर-सुंदर बाबा के भजनों का गुणगान आज बाबा बालक नाथ सिद्ध पीठ सेक्टर 62 नोएडा में किया जाएगा साथ ही गुप्त नवरात्रि पर सुबह से ही पूजा का आयोजन किया जा रहा है जो कम शाम तक बाबा बालक नाथ सिद्ध पीठ में चलता रहेगा

बाबा बालक नाथ सिद्ध पीठ के पीठाधीश्वर श्री धीरज महाराज ने आगे बोलते हुए कहा कि धरती पर मां सबसे बड़ी भगवान होती है हम सभी को अपने माता-पिता का पूर्ण सम्मान करना चाहिए साथ ही यह तो जगत जननी मां के गुप्त नवरात्रि हैं इसमें भी विशेष पूजा अर्चना का कार्यक्रम सभी भक्तों को करना चाहिए मां जगत जननी कल्याणकारी हैं उन्होंने समय-समय पर पृथ्वी को सुरक्षित किया है हर बार जगत जननी मां ने अपने भक्तों की पुकार को सुना है और उनको दुखों से छुटकारा दियालाया है ऐसी मां के गुणगान में किसी भी भक्त को कोई कसर नहीं छोड़नी चाहिए

 बाबा बालक नाथ सिद्ध पीठ के पीठाधीश्वर श्री धीरज महाराज ने सभी भक्तों को दोपहर 3:00 से 6:00 तक बाबा के गुणगान किया जाएगा जिसमें सभी भक्तों को आमंत्रित किया जाता है कार्यक्रम के बाद भंडारे का आयोजन किया जाएगा एक बार फिर श्री धीरज महाराज ने सभी भक्तों को मां के गुप्त नवरात्रों की हार्दिक बधाई दी

हर रविवार की तरह आज भी शाम 3:00 बजे से 6:00 बजे तक भजन कीर्तन सत्संग उसके बाद भंडारा होगा जिसका सीधा प्रसारण बाबा बालक नाथ सिद्ध पीठ सेक्टर 62 नोएडा यूट्यूब चैनल के माध्यम से होगा ।। आप सभी परिवार और ईष्ट  मित्रों सहित आकर कार्यक्रम का  आनंद लें और बाबा जी के आशीर्वाद से अनुग्रहित हों ।। जय बाबे दी ।।