बारिश के बाद जाम और जलभराव ने फिर रोकी वाहनों की रफ्तार
गाजियाबाद, 17 जुलाई ( गाजियाबाद शहर में सोमवार को बारिश के बाद जलभराव ने वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिए। विभिन्न स्थानों पर यातायात जाम की विकट समस्या उत्पन्न हो गई।
गाजियाबाद, 17 जुलाई (गाजियाबाद शहर में सोमवार को बारिश के बाद जलभराव ने वाहनों
की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिए।
विभिन्न स्थानों पर यातायात जाम की विकट समस्या उत्पन्न हो गई।
ऐसे में वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम से निपटने में ट्रैफिक पुलिस के
हाथ-पांव फूल गए। खासकर जीटीरोड और मेरठ रोड पर हालात बेहद खराब दिखाई दिए। पानी से
लबालब सड़क से गुजरने पर कई छोटे वाहन खराब हो गए।
ऐसे में इन वाहनों को खींच कर ले जाना पड़ा। शिवरात्रि और कांवड़ यात्रा के मद्देनजर शहर में लागू
डायवर्जन की बाध्यता सोमवार को समाप्त हो गई थी। सावन का पहला सोमवार होने की वजह से कुछेक
स्थानों पर डायवर्जन रहा। सप्ताह का पहला दिन होने से सड़कों पर सुबह से वाहनों का दबाव काफी
अधिक था। इस बीच तेज बारिश आने पर स्थिति बिगड़ गई। मुख्य मार्गों पर जलभराव होने से वाहनों
की रफ्तार पर ब्रेक लग गई।
बारिश आने पर परेशानियां भी लौट आईं। कीचड़ व जलभराव के चलते जगह-जगह जाम की समस्या
सामने आई। अर्थला मेट्रो स्टेशन के नीचे जीटीरोड पर जल निकासी न होने से भीषण जाम लग गया।
जाम और जलभराव से वाहन चालकों को कई घंटे तक जूझना पड़ा। इसी प्रकार सिल्वर सिटी से
लालकुआं तक जीटीरोड पर जाम की समस्या रही। जाम से बचने को वाहन चालकों ने आसपास के
औद्योगिक क्षेत्रों का रूख किया।
मगर इन क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त सड़कों पर जलभराव में वह फंस गए। देापहर तक जाम की समस्या कायम
रही। बुलंदशहर रोड औद्योगिक क्षेत्र, साउथ साइड ऑफ जीटीरोड औद्योगिक क्षेत्र, औद्योगिक क्षेत्र
साइट-4 साहिबाबाद, लोनी रोड व मसूरी में भी औद्योगिक क्षेत्र में टूटी-फूटी सड़कें परेशानी का सबब बन
गई हैं। बारिश आने पर जलभराव से निजात नहीं मिल पा रही है।