हरियाली अमावस्या पर मंदिरों पर उमड़ी भीड़
नोएडा, 17 जुलाई ( सावन मास इस बार दो महीने तक चलने वाला है। ऐसे में सावन के दूसरे सोमवार को शिव मंदिरों में सुबह से ही भीड़ रही। श्रद्धालु पट खुलने से पहले ही मंदिर पहुंच गए।
नोएडा, 17 जुलाई सावन मास इस बार दो महीने तक चलने वाला है। ऐसे में सावन के
दूसरे सोमवार को शिव मंदिरों में सुबह से ही भीड़ रही। श्रद्धालु पट खुलने से पहले ही मंदिर पहुंच गए।
वहीं, हरियाली अमावस्या और सावन का दूसरा सोमवार दोनों एक साथ होने के कारण तीर्थराज मचकुंड
पर सुबह से ही भक्तों का जमावड़ा रहा। श्रद्धालुओं ने स्नान कर अपने-अपने पितरों को तर्पण किया।
हरियाली अमावस्या और सावन के दूसरे सोमवार को जिलेभर के शिव मंदिरों में भक्तों की लंबी कतारें
देखने को मिली। सोमवार को सेक्टर-19 सनातन धर्म मंदिर, सेक्टर-20 हनुमान मंदिर, सेक्टर-17
श्रीसनातन धर्म मंदिर, सेक्टर-101 श्रीहनुमंत धाम, बिशनपुरा प्राचीन श्रीनीलकंठ शिव मंदिर, छलेरा शिव
मंदिर और सेक्टर-15 श्री लाल मंदिर आदि में जलाभिषेक किया गया। इस दौरान हर-हर महादेव के
जयघोष से शिव मंदिर गुंजायमान होते रहे। सोमवती अमावस्या के मौके पर जगह-जगह भंडारे लगाए
गए।
19 साल बाद इस बार सावन में अधिकमास : श्रवण मास इस बार दो महीने का होगा। पंडित प्रकाश
जोशी ने बताया कि 19 साल बाद इस बार सावन में अधिकमास होगा। उन्होंने बताया कि सौर चंद्र
कैलेंडर के अंतर से बना अधिक महीना होगा। इस कारण 19 दिन देरी सभी त्योहार आएंगे। इस बार 30
अगस्त को रक्षाबंधन, 7 सितंबर को जन्मोष्टमी, 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी, 29 सितंबर को पितृपक्ष
शुरू होंगे।