भतीजियों के घर आए चाचा का संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला शव
स्याना : जिला हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के ग्राम माधवपुर निवासी 46 वर्षीय सुनील का शव मंगलवार की सुबह कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हाजीपुर स्थित एक आम के बाग में संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला है।
स्याना : जिला हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के ग्राम माधवपुर निवासी 46 वर्षीय सुनील का शव मंगलवार की सुबह
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हाजीपुर स्थित एक आम के बाग में संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला है। मृतक तीन-चार दिन पूर्व ग्राम हाजीपुर स्थित अपनी भतीजियों से मिलने के लिए आया था।
सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक सुनील की दो भतीजी लक्ष्मी व माधुरी की शादी ग्राम हाजीपुर में हुई है। दोनों बहनों के पिता नहीं होने पर उसकी परवरिश मृतक ने ही की थी। जिसको लेकर सुनील हाजीपुर आया था। शाम को गांव वापस जाने की बात कहकर सुनील चला गया।
लेकिन सुबह ग्राम हाजीपुर निवासी मूलचंद के आम के बाग में सुनील का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका मिला। कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। वहीं अभी मृतक के स्वजन द्वारा कोई लिखित तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।