न्यायालय में पत्नी से तलाक लेने का मुकदमा दायर करना एक युवक को पड़ा महंगा

न्यायालय में पत्नी से तलाक लेने का मुकदमा दायर करना एक युवक को खासा महंगा पड़ा है। मुकदमे की जानकारी मिलने पर युवक की पत्नी और ससुराल वाले उस पर मुकदमा वापस लाने का दबाव बना रहे हैं।

न्यायालय में पत्नी से तलाक लेने का मुकदमा दायर करना एक युवक को   पड़ा महंगा

नोएडा, 22 अगस्त न्यायालय में पत्नी से तलाक लेने का मुकदमा दायर करना एक युवक
को खासा महंगा पड़ा है। मुकदमे की जानकारी मिलने पर युवक की पत्नी और ससुराल वाले उस पर
मुकदमा वापस लाने का दबाव बना रहे हैं। मुकदमा वापस न लेने पर युवक के साथ आए दिन फोन पर

गाली गलौज करने के साथ मारपीट

 पत्नी व ससुराल वालों की हरकत से आजिज आकर
पीडि़त ने पत्नी सहित 10 लोगों के खिलाफ थाना सेक्टर-49 में मुकदमा दर्ज कराया है।
सेक्टर-47 निवासी सचिन सिंह ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि उसने अपनी पत्नी प्रियंका
चौधरी की बदसलूकी व प्रताड़ना से त्रस्त होकर पारिवारिक न्यायालय में वर्ष 2022 में तलाक का
मुकदमा दायर किया था।

इस बात की जानकारी मिलने पर उसकी पत्नी प्रियंका चौधरी व ससुराल वालों
ने उसका जीना मुहाल कर दिया है। प्रियंका व उसके परिजन फोन पर अभद्र व्यवहार व गाली गलौज
कर उस पर तलाक का मुकदमा वापस लेने का दबाव डाल रहे हैं। पीडि़त के मुताबिक ससुराल वाले
उसकी संपत्ति को हड़पने के उद्देश्य से उसका दो बार रोड एक्सीडेंट भी करा चुके हैं जिसमें उसकी जान
मुश्किल से बची है।

सचिन चौधरी ने बताया कि उसके ससुराल वाले उसका पीछा कर उसे प्रताडि़त करते
हैं। उसके ऑफिस में भी पहुंच कर ससुराल वाले कई बार बदतमीजी कर चुके हैं।


पत्नी और ससुराल वालों के भय से छोड़ा घर
गत 18 अगस्त की रात्रि को उसकी पत्नी प्रियंका अपनी मां सावित्री देवी, भाई सौरव, निक्की, वरुण के
साथ घर पहुंची और उसके पिता धीरज सिंह व भाई आशीष के साथ गाली गलौज व मारपीट की।


परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करा दिया। अगले
दिन फिर उसके भाई की पत्नी के साथ मारपीट की गई। सचिन के मुताबिक पत्नी और ससुराल वालों के
भय से उसने घर पर रहना छोड़ दिया है।


पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है


थाना प्रभारी ने बताया कि पीडि़त की शिकायत पर प्रियंका चौधरी, सावित्री देवी, सौरव, गौरव, निक्की,
वरुण, शीतल, जितेंद्र, रिचा व सचिन के खिलाफ मारपीट, गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने
के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।