भारी बारिश के चलते नगर में कई जगह सड़क बनी तालाब बाढ़ जैसी स्थिति

नजीबाबाद : भारी बारिश के चलते नगर में कई जगह सड़क बनी तालाब बाढ़ जैसी स्थिति दिखाई दी। मूसलाधार बारिश के चलते लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हुआ है। नगर के कई मोहल्लों में जलभराव देखने को मिला जिसके चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना उठाना पड़ा।

भारी बारिश के चलते नगर में कई जगह सड़क बनी तालाब बाढ़ जैसी स्थिति

नजीबाबाद : भारी बारिश के चलते नगर में कई जगह सड़क बनी तालाब बाढ़ जैसी स्थिति दिखाई दी। मूसलाधार बारिश के चलते लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हुआ है।

नगर के कई मोहल्लों में जलभराव देखने को मिला जिसके चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना उठाना पड़ा।नगर के मोहल्ला

मुगलूशाह में भी जलभराव के कारण घरों में 4 से 5 फीट पानी भरा हुआ दिखा। नगर पालिका की ओर से पानी निकासी के लिए मोटर लगाई गई।


जिसको देखते हुए नजीबाबाद के चेयरमैन इंजीनियर मुअज़्ज़म  मोहल्ला मुगलशाह पहुंचे और लोगों के शाना बसाना खड़े होकर लोगों को परेशानी को जाना। इंजीनियर मुअज़्ज़म ने खुद 4 से 5 फीट पानी के अंदर चलकर लोगों के घरों तक पहुंचे और उनके हुए नुकसान

के बारे में जाना।इंजीनियर साहब ने मोहल्ले वासियों को हर संभव मदद पहुंचाने का आश्वासन दिया। तुम ही मौहल्ले वासियों के लिए खाने पीने की कुछ व्यवस्था कराई नगर के विभिन्न मौहल्लों में भी जलभराव भारी समस्या देखने को मिली। उधर नजीबाद की

कछियाना भर्ती में भी भयंकर पानी बरसने से आई बाढ़ की स्थिति लोग घरों में से निकल कर भागे और सारा सामान बारिश की भेंट चढ़ गया। ओढ़ने बिछाने के कपड़े भी हुए खराब चार चार फीट तक पानी लोगों के घरों में घुसा जो पानी निकलने में पूरा दिन लगेगा।

भारी वर्षा के चलते नगर के साहू जैन कॉलेज और कोको कोला की दीवार गिरी आजाद नगर के आदर्श नगर के बिजली घर में भी पानी आने से सारी मशीनें पूरी विद्युत आपूर्ति बाधित नहीं।