मैडिकल स्टोर में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा

बुलंदशहर : जहांगीराबाद कोतवाली प्रभारी ने नगर में मेडिकल स्टोर मे की गई चोरी का खुलासा किया। चेकिंग के दौरान शातिर चोर को दबोचा। व्यापारीयों ने सही चोरी खुलने पर प्रभारी का धन्यवाद किया।

मैडिकल स्टोर में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा

बुलंदशहर : जहांगीराबाद कोतवाली प्रभारी ने नगर में मेडिकल स्टोर मे की गई चोरी का खुलासा किया। चेकिंग के दौरान शातिर चोर को दबोचा। व्यापारीयों ने सही चोरी खुलने पर प्रभारी का धन्यवाद किया। कोतवाली प्रभारी नीरज कुमार ने जानकारी देते हुये

बताया की पुलिस टीम औरंगाबाद रोड, मुलान्नी मोड़ पर चेकिंग अभियान चला रहीं थी

कि अचानक तेज गति से एक बाईक औरंगाबाद की ओर से आ रही थी,

जिसका पीछा औरंगाबाद पुलिस भी कर रही थी। तेज गति से बाईक सवार को रुकने का इशारा किया। पुलिस टीम को देख बाईक चालक ने पुलिस टीम पर फायर भी किया। 


     आत्मारक्षा हेतू पुलिस ने जबाबी फायर किया जोकि उसकी टांग में लगा, बाईक को शातिर ने चकरोड की ओर मोड़ दिया जिससे उसकी बाईक फिसल गई। चालक से ज़ब सख़्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम रिजवान उर्फ़ दन्नर थाना गुलावठी बताया।

पकड़े गये शातिर चोर ने बताया कि नगर में पूर्व में हुई सतीश मेडिकल स्टोर में चोरी को भी अन्जाम दिया था।

हाल ही में औरंगाबाद में हुई सर्राफ की दुकान में चोरी भी उसी ने की थी।

कोतवाली प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि यह एक शातिर चोर था जो दिन में कबाड़ी फेरी व रात होते ही दुकानों में चोरी को अन्जाम दिया करता था।


       क्यूंकि चोर इतना शातिर था कि ऊपर दुकान के सरिये काट छोटी जगह से घुस गया था जोकि इतना आसान नहीं था, मगर ज़ब उसने दुकान के अंदर घुसने को प्रैक्टिकली बताया तो आश्चर्य हुआ परन्तु चोरी के खुलासे को चेलेंज के रूप में लिया और सीसीटीवी फुटेज व संदिग्धों से पूछताछ कर शातिर चोर की

तलाश जारी थी। जोकि देर शाम चेकिंग के दौरान पकड़ा गया। पकड़े गया शातिर चोर पर विभिन्न थानों में आपराधिक इतिहास भी दर्ज है।