परदादा परदादी एजुकेशन सोसाइटी की स्वर्गीय सीईओ की स्मृति में 12 कमरों के नवीन परिसर का राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर ने किया उद्घाटन
अनूपशहर:अनूपशहर के मलकपुर रोड स्थित परदादा परदादी एजुकेशनल सोसाइटी अनूपशहर में स्वर्गीय रेणुका गुप्ता की स्मृति में विद्यालय में 12 कमरों के एक नवीन परिसर का उदघाटन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
अनूपशहर:अनूपशहर
के मलकपुर रोड स्थित परदादा परदादी एजुकेशनल सोसाइटी अनूपशहर में स्वर्गीय रेणुका गुप्ता की स्मृति में विद्यालय में 12 कमरों के एक नवीन परिसर का
उदघाटन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रेणुका गुप्ता जिन्होंने लगभग 20 वर्षो से PPES संस्था के साथ जुड़ी रही तथा बाद में CEO के पद पर कार्य किया, उनकी कोविड 19 के दौरान आकस्मिक निधन हो गया था।
कार्यक्रम का शुभारम्भ माननीय सुरेन्द्र सिंह नागर (सांसद राज्यसभा) के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।
विद्यालय के संस्थापक वीरेंद्र सिंह तथा अतुल सिंह ब्लॉक प्रमुख अनूपशहर द्वारा बुके देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। विद्यालय की NCC छात्रों के द्वारा सलामी दी गयी। छात्राओं ने सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम शुभारंभ किया
तथा अन्य छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की गए।
इस अवसर पर PPES की पूर्व स्वर्गीय रेणुका गुप्ता के विषय में छात्राओं तथा विभिन्न सदस्यों ने अपनी स्मृतियां साझा की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने अपने वक्तव्य में संस्था द्वारा ग्रामीण क्षेत्र की छात्राओं की शिक्षा और आर्थिक व सामाजिक सशक्तिकरण के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की तथा विद्यालय के लिए 5 स्मार्ट क्लासरूम बनवाने की घोषणा की तथा उन्होंने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया एवं मार्गदर्शन किया व
छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय के संस्थापक वीरेंद्र सिंह , अतुल सिंह ब्लॉक प्रमुख अनूपशहर, इंदु सिंह, कृष्ण कुमार शर्मा (प्रधानाचार्य), साजन जोश, रितुल राणा ने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया।
इस कार्यक्रम के संयोजन रिंकू शर्मा, मधु शर्मा, सपना वर्मा, रीना शर्मा, तरुणा शर्मा, जितेन्द्र गुप्ता, अंकुर गर्ग आदि का मुख्य सहयोग रहा। कार्यक्रम के पश्चात सांसद सुरेंद्र नागर द्वारा गांव बिचौला में एक सभा की गई जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता नेपाल सिंह द्वारा की गई तथा
संचालन सौरभ गौड़ द्वारा किया गया। इस दौरान सांसद सुरेंद्र नागर ने केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में सुभाष शर्मा, अभय गर्ग, बिंदु सैफी,
हरीश लोधी, रामू राघव, सुनील चौधरी, गुड्डू चौधरी, रणबीर सिंह, रामपाल सिंह, विनोद चौधरी, यशपाल सिंह, अरुण कुमार, दीपेश, प्रमोद चौधरी, जय गुरुदेव, ज्ञानेंद्र सिंह, पंकज प्रधान, लोकेश चौधरी, डॉ सुधीर अग्रवाल, ओंकार सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।