यूपी में ऑन द स्पॉट एक और फैसला : ट्रेन में महिला कॉन्स्टेबल पर जानलेवा हमला करने वाला आरोपी एनकाउंटर में ढेर
अयोध्या : सरयू एक्सप्रेस ट्रेन में महिला कांस्टेबल का खून से लथपथ शव ट्रेन में मिला था. इस जघन्य वारदात के 20 दिन बाद आज सुबह पुलिस और आरोपी के बीच हुए एनकाउंटर में एक आरोपी मारा गया है, जबकि दो पुलिस कर्मी के घायल होने की ख़बर हैं.
अयोध्या : सरयू एक्सप्रेस ट्रेन में महिला कांस्टेबल का खून से लथपथ शव ट्रेन में मिला था. इस जघन्य वारदात के 20 दिन बाद आज सुबह पुलिस और आरोपी के बीच हुए एनकाउंटर में एक आरोपी मारा गया है, जबकि दो पुलिस कर्मी के घायल होने की ख़बर हैं.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुठभेड़ में मारा गया आरोपी अनीश महिला सिपाही पर हमले का मुख्य आरोपी था.
उत्तर प्रदेश के स्पेशल डीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने कहा कि सरयू एक्सप्रेस में महिला कांस्टेबल पर हमले का मुख्य आरोपी अनीस खान मुठभेड़ में घायल हो गया था और बाद में उसकी मौत हो गई. यह एनकाउंटर अयोध्या के पुरा कलंदर में हुई थी. वहीं उसके दो सहयोगी आज़ाद और विशंभर दयाल दुबे मुठभेड़ में घायल हुए थे. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
विदित हो कि 30 अगस्त को यानि 20 दिन पहले महिला सिपाही अयोध्या के पास सरयू एक्सप्रेस में खून से लथपथ गंभीर हालत में मिली थी. उसके चेहरे और सिर पर चोट के निशान भी थे. इस महीला सिपाही के साथ भारी दरिन्दगी की गई थी.फिलहाल इनका लखनऊ के अस्पताल में अब भी इलाज चल रहा है. इस घटना के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर हमला होने और पुलिसकर्मियों के घायल होने के बाद जवाबी कारवाई में मारा गया अनीश महिला सिपाही पर हमले का मुख्य आरोपी था.