सूर्योदय से पहले ही बेची जा रही शराब

फिरोजाबाद। जनपद फिरोजाबाद में तड़के सुबह से ही शराब बेचने का सिलसिला जारी है। शराब विक्रेता सुबह 5 बजे से ही शराब बेचना शुरू कर देते हैं। दैनिक समाचार पत्र आज का मुद्दा ने पहले भी इस मामले को प्रमुखता से उठाया था।

सूर्योदय से पहले ही बेची जा रही शराब

फिरोजाबाद। जनपद फिरोजाबाद में तड़के सुबह से ही शराब बेचने का सिलसिला जारी है। शराब विक्रेता सुबह 5 बजे से ही शराब बेचना शुरू कर देते हैं।

दैनिक समाचार पत्र आज का मुद्दा ने पहले भी इस मामले को प्रमुखता से उठाया था। खबर प्रकाशित होने के बाद भी जिला आबकारी विभाग की कुंभकरण की नींद नहीं टूटी है। आबकारी विभाग के अधिकारी मामले में मुख दर्शक बने हुए हैं। 


दैनिक समाचार पत्र आज का मुद्दा की टीम  बुधवार सुबह तड़के रियलिटी चेक के लिए निकली तो शहर कि कई देसी शराब की दुकानों पर सुबह 5 बजे से 7 बजे तक धड़ल्ले से शराब देसी जा रही थी। कानून और नियमों का पालन कराने के तमाम दावे करने

वाले आबकारी विभाग के अधिकारी शराब व्यापारियों पर मेहरबान दिख रहे हैं। मामले में देखने वाली बात यह होगी कि आबकारी विभाग इन बेखौप शराब कारोबारियों पर क्या कार्यवाही करता है

या इन शराब व्यापारियों की मनमानी इसी तरह जारी रहेगी। 
जिला आबकारी अधिकारी मनीष कुमार का कहना है कि आबकारी निरीक्षक को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है जल्द ही इन

दुकानदारों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। वहीं आबकारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह ने बताया कि शाम को दुकानदारों पर नजर रखी जा

रही थी अब शाम को भी नजर रखी जायेगी। कोई भी दुकानदार नियमों का उल्लंघन करता मिला तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।