हथियार के बल पर बीच बाजार लूट की कोशिश
राजधानी दिल्ली में अपराधियों ने एक और सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है। सीसीटीवी में कैद घटना को देखकर पहली नजर में आपको लगेगा
राजधानी दिल्ली में अपराधियों ने एक और सनसनीखेज वारदात को
अंजाम दिया है। सीसीटीवी में कैद घटना को देखकर पहली नजर में आपको लगेगा कि यह किसी
बॉलीवुड फिल्म का सीन है जिसमें डाकू लूटपाट कर रहे हैं। लेकिन यह सीन फिल्मी नहीं पूरी तरह
असली है।
उत्तरपूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार में जूलरी दुकान के मालिक से गहने और कैश से भरे बैग को छीनने
के लिए हाथ में पिस्टल लिए चार बदमाशों ने हमला कर दिया। बीच बाजार वे वारदात को अंजाम देते
रहे और हमलावरों से घिरे बाप-बेटे मदद के लिए चीखते-चिल्लाते रहे। घटना के वीडियो अब सोशल
मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि चार लुटेरे हेलमेट पहने हुए दो लोगों से
बैग छीनने के कोशिश कर रहे हैं। विरोध करने पर वे हवा में फायरिंग भी करते हैं। बाद में वे
मोटरसाइकिल पर बैठकर भाग जाते हैं। भागते हुए वे हथियार लहराते हुए दिखते हैं।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ;एक जूलरी शॉप में फायरिंग कोलेकर रविवार रात 9:30 बजे
सोनिया पुलिस पुलिस थाने में पीसीआर कॉल आई थी। पुलिस ने बताया कि मोहित पांडे अपने पिता
राजेश पांडे के साथ दुकान बंद ही की थी और घर जा रहे थे। तभी चार लोगों ने उनसे बैग छीनने की
कोशिश की। बैग में 3 हजार रुपए कुछ चांदी के गहने और चाबियां थीं।
हमलावर जब बैग छीनने मेंकामयाब नहीं हुए तो उन्होंने मोहित और उनके पिता पर पिस्टल के बट से हमला भी किया। दोनों कोबाद में पास के अस्पताल में ले जाया गया। दोनों को मामूली चोटें आई हैं। पुलिस ने मौके से तीन खाली
खोखे और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस का
कहना है कि जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
घायल मोहित ने बताया कि सोनिया विहार के तीसरा पुश्ता मार्केट में उसकी मोहित ज्वेलरी नामक
दुकान है, मोहित अपने पिता के साथ दुकान चलाता है। रविवार रात जब वह दुकान बंद कर के पिता के
साथ जा रहा था, तो वहां दो बदमाश पहुंचे और उनके हाथ से बैग छीनने की कोशिश की। उसके बैग में
दिनभर की बिक्री के सारे पैसे थे,
जिसे छीनने का उसने विरोध किया। इसके बाद बदमाश वहां से फरार
हो गए। पुलिस ने बताया कि घायलों की हालत अब ठीक है और दोनों की हालत खतरे से बाहर हैं।
मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।