अधिवक्ताओं की एकता में समाज और देश का हित निहित है-शिव किशोर गौड़। प्रदीप श्रोत्रिय
यह बात बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश इलाहाबाद के चेयरमैन शिव किशोर गौड़ ने बार एसोसिएशन स्याना के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कही।
यह बात बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश इलाहाबाद के चेयरमैन शिव किशोर गौड़ ने बार एसोसिएशन स्याना के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कही। उन्होंने कहा की बार एसोसिएशन में चुनाव होना एक निर्धारित प्रक्रिया है जिसमें स्वाभाविक रूप से कठौता आ जाती है।
परंतु इस सबके बावजूद भी अधिवक्ताओं को आपसी मतभेद, मन मुटाव भुलाकर, संगठित रूप से अधिवक्ता कल्याण के लिए कार्यरत रहना चाहिए। अधिवक्ता देश की जड़ की हड्डी है। जो इस देश के एक आम आदमी से लेकर उच्च स्तर तक न्याय प्रदान करने के लिए महत्वपूर्ण कार्य निरन्तर रूप से करता है। उन्हें इस बात से बेहद प्रसन्नता है की स्याना की बार एसोसिएशन में सभी अच्छा एकजुट होकर आज इस कार्यक्रम में उपस्थित हैं। मैं सभी को बधाई देता हूं। उत्तर प्रदेश राज्य विधिज्ञ परिषद के चेयरमैन ने घोषणा करते हुए कहा है
कि बार एसोसिएशन स्याना के लिए कानून की किताबों की लाइब्रेरी को भरपूर सहयोग दिया जाएगा। ताकि युवा अधिवक्ता भली भांति शिक्षित हो सके ।तथा अधिवक्ताओं को आम नागरिकों को न्याय प्रदान करने के लिए उनका पक्ष तर्कपूर्ण ढंग से रखा जा सके।
आज स्याना के बॉर्डर पर स्थित ग्राम नयावास पर सैकड़ो अधिवक्ताओं ने दुष्यंत शर्मा के नेतृत्व में ढोल धमाके फूलों की मालाओं से शिवकिशोर गौड़ का भव्य स्वागत किया उसके बाद एक लंबा काफिला तहसील स्थित बार भवन के समारोह स्थल पर पहुंचा। कार्यक्रम में उन्होंने नवनिर्वाचित अध्यक्ष मदनलाल वर्मा उपाध्यक्ष श्याम वीर सिंह पुंडीर सचिव कैलाश चंद्र वर्मा सह सचिव दुष्यंत शर्मा अध्यक्ष सूरजपाल सिंह को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।
अधिवक्ता एल्डर कमेटी के अध्यक्ष खेमराज त्यागी ने उपस्थित अतिथियों में अधिवक्ताओं का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ भाजपा नेता, अधिवक्ता विजय कुमार लोधी ने किया।
समारोह में वरिष्ठ अधिवक्ता व बैंक विशेषज्ञ मनोज त्यागी, प्रदीप श्रोत्रिय, नीरज गोयल,जाकिर खान,जमील खान,पुलकित त्यागी,अरहम खान, जॉली एडवोकेट, आदि ने भाग लिया। अंत में नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल सिंह ने अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सियाणा के नागरिकों को न्याय दिलाने के लिए कम से कम हड़ताल करें तथा वाद कार्यों से न्यूनतम मूल्य पर सेवा उपलब्ध कराने की मांग भी की।