अनूपशहर में एक शाम वर्दी के नाम कार्यक्रम
अनूपशहर: कस्बे के दीवान रीजेंसी में वाइस आफ काप्स संगठन द्वारा आयोजित एक शाम वर्दी के नाम,भारत के योद्धाओं को करें सलाम कार्यक्रम आयोजित किया गया
अनूपशहर: कस्बे के दीवान रीजेंसी में वाइस आफ काप्स संगठन द्वारा आयोजित एक शाम वर्दी के नाम,भारत के योद्धाओं को करें सलाम कार्यक्रम आयोजित किया गया।
वाइस आफ काप्स की चेयरपर्सन लेडी विंग मनु चौधरी ने बताया कि नगर के दीवान रीजेंसी मे आयोजित कार्यक्रम मे बेहतर पुलिसिंग करने वाले पुलिस अधिकारी,
मेधावी छात्र छात्रा तथा खिलाड़ियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर व सरस्वती वंदना कर किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने
मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का वॉइस ऑफ कॉप्स की ओर से स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन रिटायर्ड प्रधानाचार्य गजफनर अली ने किया।
जेपी विद्या मंदिर सिटी केंपस के छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत की गई योग की विभिन्न मुद्राओं को देखकर उपस्थित लोग मंत्रमुग्ध हो गए। कार्यक्रम के अंत में वॉइस ऑफ कॉप्स की समस्त टीम ने आए हुए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।इस दौरान कार्यक्रम में ब्लाक
प्रमुख अनूपशहर चौधरी अतुल कुमार, ब्लाक प्रमुख जहांगीराबाद मनोज प्रधान, कोतवाली प्रभारी अनूपशहर धर्मेंद्र सिंह, प्रधानाचार्या शशिवाला वाला पंत, अखंड प्रताप सिंह, क्राइम स्पेक्टर पप्पू सिंह ठेनुआ,फाउंडर चेयरमैन अनुराग चौधरी, नेशनल वाइस चेयरमैन
ठाकुर कुलदीप सिंह, डॉक्टर पूनम शर्मा, अमित हुड्डा, मनु चौधरी, तनु चौधरी, नीरज अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में कस्बे के गणमान्य लोग व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।