एसएसपी ने अनुपशहर घघा घाट पर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

रविवार बुलन्दशहर एसएसपी श्लोक कुमार द्वारा आगामी त्यौहार गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर थाना अनूपशहर क्षेत्रान्तर्गत मस्तराम घाट, सोहमताउ तिराहा व नगरपालिका द्वारा मूर्ति विसर्जन हेतु चिन्हित स्थान का निरीक्षण किया गया

एसएसपी ने अनुपशहर घघा घाट पर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

बुलंदशहर :  रविवार बुलन्दशहर एसएसपी  श्लोक कुमार द्वारा आगामी त्यौहार गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर थाना अनूपशहर क्षेत्रान्तर्गत मस्तराम घाट, सोहमताउ तिराहा व नगरपालिका द्वारा मूर्ति विसर्जन हेतु चिन्हित स्थान का निरीक्षण किया गया

साथ ही सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण को निर्देशित किया कि वर्षा का मौसम है गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान पूरी सावधानी बरती जाए,साथ ही थाना अनूपशहर क्षेत्रान्तर्गत *निर्माणाधीन रूपवास चौकी का निरीक्षण किया।

एसएसपी ने कोतवाली प्रभारी  धर्मेन्द्र सिंह को जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए और निर्माण कार्य में प्रयुक्त होने वाली सामग्री का जायजा लिया।इस मौके पर क्षेत्राधिकारी अनूपशहर श्रीमती अन्विता उपाध्याय मौजूद रहीं।