जननायक दिवस के रुप में मनाया गया के प्रधानमंत्री का जन्मदिन

नोएडा।आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भाजपा नेताओ ने अपने अपने क्षेत्र में बड़े ज़ोरो शोरों से मनाया।वहीं भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने ये दिन जननायक दिवस के रूप में अपना घर आश्रम में रह रहीं प्रभु जी के साथ मनाया

जननायक दिवस के रुप में मनाया गया के प्रधानमंत्री का जन्मदिन

नोएडा।आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भाजपा नेताओ ने अपने अपने क्षेत्र में बड़े ज़ोरो शोरों से मनाया।वहीं भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने ये दिन जननायक दिवस के रूप में अपना घर आश्रम में रह रहीं प्रभु जी के साथ मनाया।इस अवसर पर सभी ने केक काटकर मोदी जी की लंबी आयु के लिए प्रार्थना भी की।

प्रधानमंत्री मोदी जी के 73 में जन्म दिवस के उपलक्ष में सेवा और समर्पण का जो उनके जीवन का संदेश है और उनके कार्यों में दिखता है, उसको जमीन पर अपने क्षेत्र में चरितार्थ करना हम सबका कर्तव्य है । उसी उद्देश्य से आज अपना घर आश्रम नोएडा में, जो कि 270 प्रभु जी का निवास स्थान है, जिनको उनके परिवार जनों ने किसी ना किसी कारणवश या तो बीमारी हो या मानसिक तरीके से विक्षिप्त स्थिति में घर से बाहर छोड़ दिया है।

उनकी पूरी तरह से अपने परिवार की तरह ईश्वर के रूप में देखभाल की जाती है। इस आश्रम में सामूहिक रूप से उन बच्चियों एवं महिलाओं के साथ, मोदी जी के दीर्घ एवं जीवन यशस्वी जीवन की शुभकामनाएं देते हुए मनाया गया। जननायक मोदी जी के नाम पर एक केक बनाकर सामूहिक काटा गया, सबने भजन के साथ तुम जियो हजारों साल और साल के दिन हो पचास हजार इस तरह के भाव को आगे ले जाते हुए मनाया।

सेक्टर 34 में अपना घर आश्रम बड़ा महत्वपूर्ण प्रकल्प है, पूरे देश में लगभग 62 जगहों पर यह प्रकल्प चल रहा है कोई भी सड़क पर अगर कोई विक्षिप्त व्यक्ति मानसिक या शारीरिक रूप से मिलता है तो उसको इस आश्रम में लाकर उसका इलाज किया जाता है। उसके पूरी तरह से देखभाल किया जाता है । मोदी जी के 73 वें जन्मदिन दिवस पर उनके साथ बातचीत करने का और उनके साथ जन्मदिन का उत्सव मनाने का जो मौका मिला है,

इसके लिए हम परमेश्वर से बहुत आभारी हैं और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि मोदी जी के नेतृत्व में जिस तरह से भारत पूरे विश्व में नेतृत्व करने के लिए खड़ा है, उसी तरह का नेतृत्व उत्तर प्रदेश में योगी जी के रूप में भी हमारे सामने हैं । उसी का प्रेरणा से जो संकल्प हम सब ने गौतमबुद्ध नगर के लिये नेतृत्व प्रदान करने का लिया हुआ है ईश्वर से प्प्रार्थना है की वह संकल्प पूरा हो ।


इस अवसर पर समाजसेवी बलराज गोयल ने कहा की आज भारत का नाम विश्व में बड़े ही सम्मान के साथ लिया जाता है यह सब हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संभव कर दिखाया। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हर दिन भारत एक नया आयाम हासिल कर रहा है।इसके आयोजक बलराज गोयल जी, शालू गोयल और जितने भी वहां पर सहयोगी कर्मचारी है

उन सब का बहुत-बहुत अभिनंदन बहुत-बहुत शुभकामनाएं।कार्यक्रम में धर्मेंद्र चपराना, बीजेंद्र चपराना, राहुल शर्मा, निशांत आदि लोग मौजूद रहे।