कड़ी सुरक्षा के बीच पढ़ी गई नमाज

नोएडा, 21 अप्रैल । शहर में रमजान के आखिरी शुक्रवार को अलविदा जुमा की नमाज अदा की गई। फेज वन थाना क्षेत्र स्थित जामा मस्जिद में दो पाली में करीब पांच हजार लोगों ने नमाज पढ़ी।

कड़ी सुरक्षा के बीच पढ़ी गई नमाज

नोएडा, 21 अप्रैल (। शहर में रमजान के आखिरी शुक्रवार को अलविदा जुमा की नमाज
अदा की गई। फेज वन थाना क्षेत्र स्थित जामा मस्जिद में दो पाली में करीब पांच हजार लोगों ने


नमाज पढ़ी। शहर के अन्य मस्जिदों में हजारों लोगों ने नमाज पढ़ी। इस दौरान सुरक्षा के कड़े
इंतजाम रहे।

जामा मस्जिद सहित अन्य जगहों पर करीब 200 पुलिसकर्मियों की तैनाती रही। सादे
कपड़े में भी पुलिसकर्मी तैनात रहे। महिला पुलिसकर्मियों की भी ड्यूटी भी इस दौरान लगाई गई।


ड्रोन कैमरे से मस्जिद के पास होने वाली हर गतिविधि पर नजर रखी गई। सोशल मीडिया के विविध
प्लेटफार्म पर भी पुलिस की निगरानी रही। घनी आबादी वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की


तैनाती की गई थी। एडिशनल डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि नमाज को शांतिपूर्वक
कराने के लिए मुस्लिम धर्म गुरुओं संग बृहस्पतिवार को बैठक कर ली गई थी। शांतिपूर्ण माहौल में


नमाज अदा की गई। सभी मस्जिदों के पास सुरक्षाकर्मियों की तैनाती रही। शीर्ष अधिकारी सहित
अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। पुलिस कमिश्नर देर शाम तक


जिले में होने वाली हर गतिविधि की जानकारी संबंधित अधिकारियों से लेती रहीं। ग्रेटर नोएडा और
सेंट्रल नोएडा जोन में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे।