दुकान में चल रहे हुक्का बार पर छापा

गाजियाबाद, । वेव सिटी पुलिस ने डासना में छापेमारी कर हुक्का बार का खुलासा किया है। हैरत की बात यह है कि हुक्का बार किसी मॉल या बहुमंजिला इमारत में नहीं, बल्कि सड़क किनारे एक दुकान में चल रहा है।

दुकान में चल रहे हुक्का बार पर छापा

गाजियाबाद, वेव सिटी पुलिस ने डासना में छापेमारी कर हुक्का बार का खुलासा
किया है। हैरत की बात यह है कि हुक्का बार किसी मॉल या बहुमंजिला इमारत में नहीं, बल्कि सड़क


किनारे एक दुकान में चल रहा है। पुलिस का कहना है कि हुक्का बार संचालक समेत चार लोगों को
मौके से गिरफ्तार किया गया है।


एसीपी वेव सिटी रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि डासना चौकी क्षेत्र में पुलिस टीम सोमवार रात को
गश्त कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर ने सड़क किनारे एक दुकान में हुक्का बार चलने की सूचना


दी। सूचना के आधार पर दुकान की घेराबंदी करते हुए छापामारी की कार्रवाई की गई। पुलिस को
देखकर दुकान में मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई। उन्होंने पुलिस से बचकर भागने की कोशिश की,


लेकिन सभी चार लोगों को मौके पर दबोच लिया गया। एसीपी ने बताया कि छापेमारी के दौरान
हुक्का बार चलता मिला।

दुकान के अंदर धुआं ही धुआं था। मौके से हुक्का, हुक्के का पाइप, हुक्के
की चार प्लेट, चिलम, एक डिब्बी और 45 ग्राम तंबाकू बरामद किया गया।


एसीपी वेव सिटी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में डासना निवासी साजिद अली, गुलावठी
बुलंदशहर निवासी अमजद तथा वेव सिटी थानाक्षेत्र के मोहल्ला बाजीगरान निवासी जीशान मोहम्मद


और अनस शामिल हैं। साजिद दुकान मालिक है। वह ही अपनी दुकान में अवैध तरीके से हुक्का बार


चला रहा था। एसीपी के मुताबिक उपनिरीक्षक ब्रह्मपाल सिंह ने चारों आरोपियों के खिलाफ सिगरेट
और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज कराया है।