पितृ पक्ष में 54 लावारिस लोगों की अस्थियों का विसर्जन किया

नोएडा, 25 सितंबर ( नोएडा लोकमंच ने पितृ पक्ष में 54 लावारिस लोगों की अस्थियों का गढ़मुक्तेश्वर में गंगा में विसर्जन कराया।

पितृ पक्ष में 54 लावारिस लोगों की अस्थियों का विसर्जन किया

नोएडा, 25 सितंबर  नोएडा लोकमंच ने पितृ पक्ष में 54 लावारिस लोगों की अस्थियों का
गढ़मुक्तेश्वर में गंगा में विसर्जन कराया।

इन लोगों का अंतिम संस्कार सेक्टर-94 के अंतिम निवास
स्थल पर हुआ था। लोकमंच के महासचिव महेश सक्सेना ने बताया कि पितृ पक्ष की अमावस्या को


मृत मिले लावारिस लोगों की आत्मा की शांति के लिए हवन और भंडारे का आयोजन किया गया।
पितृ पक्ष के दौरान बड़ी संख्या में ऐसे लोगों ने भी उनसे संपर्क किया, जो अपने पूर्वजों के नाम पर


असहायों और अनाथों की सेवा करना चाहते थे और उन्हें भोजन कराना चाहते थे। उनके माध्यम से
वृद्धा आश्रम में रहने वाले बुजुर्ग लोगों की मदद कराई गई।

इस बार यह अच्छी बात थी कि
अधिकांश युवा ऐसे थे जो अपने बुजुर्गों को याद कर उनके नाम पर कुछ करना चाहते थे।