बालक नाथ सिद्ध पीठ सेक्टर 62 नोएडा में बाबाजी के मेले में फ्री मेडिकल चेक अप कैंप और फ्री दवाइयां
नोएडा , बाबा बालक नाथ सिद्ध पीठ सेक्टर 62 नोएडा में बाबाजी के मेले में विशेषकर चैञ मास के मेले की पूरी जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं
नोएडा , बाबा बालक नाथ सिद्ध पीठ सेक्टर 62 नोएडा में बाबाजी के मेले में विशेषकर चैञ मास के मेले की पूरी जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं और इसमें विशेषकर सभी के लिए फ्री मेडिकल चेक अप कैंप और फ्री दवाइयां दी जाएगीं
इसके साथ साथ ही हिमाचल प्रदेश की कांगड़ी धाम विशेष भंडारा जिसको बनाने वाले भी हिमाचल प्रदेश से ही आ रहे हैं । बाबा
बालक नाथ जी के अमर होने की कथा तथा बहुत सुंदर-सुंदर भजनों का भी आयोजन होगा
,यह बाबा जी के भक्तों का मानना है कि चैञ मास के जेठे रविवार को जो बाबा जी के दर्शन करेगा उसको मनवांछित फल मिलेगा तो आप सभी सपरिवार व इष्ट मित्रों सहित सादर आमंत्रित हैं ।
बाबा बालक नाथ जी का झंडा चढ़ेगा, गोगा जाहरवीर जी का झंडा चढ़ेगा और चादर चढेगी ।
इस सारे कार्यक्रम का सीधा प्रसारण बाबा बालक नाथ सिद्ध पीठ सेक्टर 62 नोएडा यूट्यूब चैनल के माध्यम से होगा ।