मुख्य मार्ग बंद करने के विरोध में दादरी में ”काला दिवस”

ग्रेटर नोएडा, 28 दिसंबर (। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जनपद में स्थित दादरी नामक प्रसिद्ध कस्बे के नागरिक आज एक अनोखा काला दिवस मना रहे हैं।

मुख्य मार्ग बंद करने के विरोध में दादरी में ”काला दिवस”

ग्रेटर नोएडा, 28 दिसंबर (। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जनपद में स्थित दादरी नामक
प्रसिद्ध कस्बे के नागरिक आज एक अनोखा काला दिवस मना रहे हैं। यह काला दिवस यहां के


अयोध्या गंज मोहल्ले का मुख्य मार्ग बंद किए जाने के विरोध में मनाया जा रहा है। काला दिवस की
अगुवाई करने वाले इकलाख अब्बासी ने चेतना मंच को बताया कि आज से ठीक एक साल पहले


28/12/2021 को अचानक सुबह सुबह भारी संख्या में पुलिसबल व सादा कपड़ों में हथियारबंद लोगों


को लगाकर दादरी में मुख्य बाजार से जोडऩे वाले सौ साल से भी पुराने रास्ते को जबरन बंद कर
दिया गया था।


इस दमनकारी कार्यवाही के खिलाफ़ जनपद के दो-तीन नेताओं ने मौके पर आकार आवाज़ उठाई।
कलेक्ट्रेट कार्यालय पर अगले दिन धरना प्रदर्शन ज्ञापन भी दिया गया। अधिकारियों ने आम रास्ता


खोलने का आश्वासन भी दिया और प्रमुख विपक्षी पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं ने विधानसभा चुनाव के
बाद रास्ता खुलवाने के लिए क़ानूनी लड़ाई लडऩे का आश्वासन भी दिया। लेकिन सब एक-एक कर


चुप्पी साधते गए, आम जनता की परेशानियों से किसी को लेना देना नहीं है। इस तुगलकी फैसले का
सैंकड़ों दुकानदारों के व्यापार पर सीधा असर पड़ा है।

उन्होंने बताया कि दादरी व आस पास के कुछ
लोगों ने बातचीत से इस मसले को सुलझाने का आश्वासन दिया था।

आज तक कोई हल नहीं
निकला है।

इस कारण आज अधिकतर कस्बावासी अपनी-अपनी बाजू पर काली पट्टिïयां बांधकर
काला दिवस मना रहे हैं।