मेडिकल कॉलेज की पोल खोलते हुए अज्ञात व्यक्ति द्वारा किये गए पोस्टर चस्पा पूर्व में आज का मुद्दा पर चलाई गई खबर भी इन पर्चो ने लगाई मोहर

मेडिकल कॉलेज परिसर व कॉलेज के गेट पर किये गए पर्चे चस्पा स्वास्थ्य मंत्री जी आपके राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं का आख़िर कैसे हो रहा सौदा? आख़िर कब होगी कार्यवाही?

मेडिकल कॉलेज की पोल खोलते हुए अज्ञात व्यक्ति द्वारा किये गए पोस्टर चस्पा पूर्व में आज का मुद्दा पर चलाई गई खबर भी इन पर्चो ने लगाई मोहर

डॉ एल के गुप्ता का नाम खुलकर लिखा पर्चे में जोकि अंसार एक्सरे के पास संचालित करते है खुद का क्लीनिक, जहाँ इनकी फीस करीब 600 रु, इन्हें सरकार देती है करीब 2.5 लाख तनख्वाह।

पर्चे में CMS प्रिंसिपल पर भी साधा निशाना, कहा आखिर यह कमियां क्यों नहीं दिखाई देती? क्या यह सब मिलीभगत का है नतीजा?

मेडिकल कॉलेज में MR/ दवा विक्रेता भी हैं हावी क्योंकि इन्हें डॉक्टरों का है संरक्षण, कुछ दवा विक्रेताओं ने पहन लिया पत्रकारिता का चोला, जिसका राज अब जनता ने खोला।

मेडिकल कॉलेज परिसर व कॉलेज के गेट पर किये गए पर्चे चस्पा स्वास्थ्य मंत्री जी आपके राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं का आख़िर कैसे हो रहा सौदा? आख़िर कब होगी कार्यवाही?

आज का मुद्दा की टीम वहाँ पहुँची तो  मेडिकल कॉलेज में मचा हड़कंप, पर्चो को गेट न 1 से हटाने का काम जारी उत्तर प्रदेश के जनपद फिरोजाबाद के मेडिकल कॉलेज का रियलिटी चेक करने के लिए एक बार फिर आज का मुद्दा की टीम ग्राउंड जीरो पर पहुंची

जहां पर हालात एक बार फिर पहले की तरह दयनीय नज़र आये, मरीजों की लंबी लंबी कतारें लगी हुई थी लेकिन HOD डॉक्टर नदारद थे जूनियर रेजिडेंट इलाज करते हुए नजर आ रहे थे वही धड़ल्ले से बाहर की दवाएं लिखी जा रही थी जिसको लेकर ग्राउंड

जीरो से पड़ताल करते हुए भारत24 के जिला संवाददाता देवाशीष शर्मा व मयंक शर्मा ने मरीजों से खास बातचीत की और उनके

दर्द को जाना वहीं मेडिकल कॉलेज के परिसर के बाहर अज्ञात व्यक्ति द्वारा पर्चे चस्पा किए गए जिन पर सीधे तौर पर डॉक्टरों पर प्राइवेट प्रैक्टिस करने समय से ना बैठने संग तमाम आरोप लगे