सात करोड़ रुपये से सुधरा जा रहा बिजली ढांचा
शहर में डिविजन पंचम के उपखंड-आठ में बिजली ढांचे को सुधारने के लिए सात करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च की जा रही है।
शहर में डिविजन पंचम के उपखंड-आठ में बिजली ढांचे को सुधारने के
लिए सात करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च की जा रही है।
इसमें 11 और 33 केवीए की करीब डेढ़
सौ किलोमीटर लाइनों और ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाई जा रही है। विद्युत निगम के एसडीओ कपिल
मुनि ने बताया
कि जरूरत के अनुसार अतिरिक्त लाइन भी डाली जा रही है। इसके अलावा बिजली
उपकेंद्र में भी मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। इस काम को 28 फरवरी तक पूरा करने का लक्ष्य है।
इससे लोगों को गर्मियों में निर्बाध बिजली आपूर्ति मिल पाएगी।