स्वच्छता जागरूक रैली को नगर पालिका अध्यक्ष ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
स्याना : नगर पालिका प्रशासन के तत्वाधान में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत जनप्रतिनिधि, समाजसेवी व स्कूली बच्चों ने नगर में रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
स्याना : नगर पालिका प्रशासन के तत्वाधान में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत जनप्रतिनिधि, समाजसेवी व स्कूली बच्चों ने नगर में रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। शनिवार को नगर के बुगरासी मार्ग से आयोजित रैली का शुभारंभ नगर पालिका चैयरमेन चौधरी ऋषिपाल सिंह ने झंडी दिखाकर किया।
रैली में नगर के सरकारी व निजी स्कूल के सैकड़ो बच्चों के साथ-साथ जनप्रतिनिधि व समाजसेवियों ने बड़ चढ़कर भाग लिया। रैली ने नगर के प्रमुख मार्गों का निर्माण किया। वहीं स्कूली बच्चों ने स्वच्छता को लेकर स्लोगन लिखे तख्ती-बैनर हाथों में लेकर लोगों को जागरूक किया। नगर के शहीद स्तंभ पार्क पहुंचकर रैली का समापन किया गया।
नगर पालिका अधिशासी अधिकारी सेवाराम राजभर ने बताया कि आगामी दो अक्टूबर तक नगर में स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसको लेकर नगर वासियों को नुक्कड़ नाटक व रैली आदि के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है।
इस दौरान नगर पालिका चैयरमेन चौधरी ऋषिपाल सिंह, अधिशासी अधिकारी सेवाराम राजभर, रीता आर्य, नूर मोहम्मद कुरैशी, सरिता आर्या, रईस सैफी, जूली मलिक, नितिन सिंघल, जितेंद्र भास्कर, सफीक चौधरी, असित त्यागी, नरेंद्र कुमार, नीरज त्यागी व ललित त्रिवेदी आदि मौजूद रहे।