रामडोल जुलूस को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने कस ली कमर

नगीना : पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित एवं नगीना के सुप्रसिद्ध रामडोल जुलूस को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने पूरी तरह कमर कस ली है। नगीना में रामडोल का जुलूस 07 सितंबर को निकाला जाएगा। रामडोल जुलूस को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए प्रशासन द्वारा थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।

रामडोल जुलूस को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने  कस ली कमर

आज का मुद्दा संवाददाता, यासिर शमसी

नगीना : पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित एवं नगीना के सुप्रसिद्ध रामडोल जुलूस को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने पूरी तरह कमर कस ली है। नगीना में रामडोल का जुलूस 07 सितंबर को निकाला जाएगा। रामडोल जुलूस को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए प्रशासन द्वारा थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में 09 अखाड़ों के उस्ताद व खलीफा की जगह 04 अखाड़ों के ही उस्ताद व खलीफा उपस्थित रहे। बैठक में क्षेत्राधिकारी संग्राम सिंह ने कहा कि रामडोल जुलूस को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए प्रशासन द्वारा चाक चौबंद इन्तेज़ाम किया जा रहा हैं।

 थाना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र वशिष्ठ ने कहा कि जुलूस को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस की नज़र अराजक तत्वों पर पूरी रह रहेगी। बैठक के दौरान क्षेत्राधिकारी संग्राम सिंह ने नगर के संभ्रांत नागरिकों व रामडोल जुलूस आयोजकों से जुलूस को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए प्रशासन का सहयोग करने का आह्वान किया।

बैठक में उपस्थित बड़ा मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सलिल अग्रवाल ने कहा कि रामडोल जुलूस में 09 अखाड़ों के साथ चार मनमोहक झांकियां, एक भगवान कृष्ण का डोला तथा एक बैंड शामिल रहेगा। बैठक में  बड़ा मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सलिल अग्रवाल, काज़ी अरशद मासूम उर्फ काज़ी शन्नू, सभासद सिद्दीक़ मुल्तानी, सभासद रोहित बिश्नाई, सभासद राजकुमार उर्फ जोनी, सभासद गोपाल शर्मा, राजकुमार उर्फ राजू बिश्नाई, सानू मित्तल, मनोज टण्डन, ज़मीर पहलवान, संजीव मित्तल, शीतांशु अग्रवाल, दिग्विजय उर्फ डिग्गी आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।