Major accident एक्सप्रेस और मालगाड़ी के बीच टक्कर से पांच लोगों की मौत

पश्चिम बंगाल में सोमवार सुबह अगरतला-सियालदहकंचनजंगा एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गयी और 30 सेअधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।

Major accident एक्सप्रेस और मालगाड़ी के बीच टक्कर से पांच लोगों की मौत

कंचनजंगा एक्सप्रेस और मालगाड़ी के बीच टक्कर से पांच लोगों की मौत, 30 से अधिक घायल

Kanchenjunga Express पश्चिम बंगाल में सोमवार सुबह अगरतला-सियालदहकंचनजंगा एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गयी और 30 सेअधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना सुबह करीब 08.30 बजे उस समय हुई जब अगरतला सेसियालदह जा रही कंचनजंघा एक्सप्रेस को न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पर रूकने के बाद गंतव्य के लिएरवाना हुई थी।

इसी दौरान रंगापानी स्टेशन के पास एक मालगाड़ी ने पीछे से एक्सप्रेस ट्रेन कोटक्कर मार दी। टक्कर से ट्रेन की तीन डिब्बे पटरी से उतर गयी और मालगाड़ी के इंजन के ऊपरफंस गयी। मृतकों में मालगाड़ी का पायलट भी शामिल है।उन्होंने बताया कि सभी घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और उनकी चोटेंगंभीर नहीं हैं। स्थानीय नागरिकों ने डिब्बों में फंसे यात्रियों को निकालने में मदद की।रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक्स पर कहा, “उत्तरी सीमांत रेलवे में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना। बचाव कार्य
युद्ध स्तर पर जारी है।

रेलवे, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ मिलकर काम कर रहे हैं। घायलों कोअस्पताल पहुंचाया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।”उन्होंने आगे कहा, “एनडीआरएफ और डीएमजी ने बचाव अभियान शुरू कर दिया है, हालांकि खराब
मौसम के कारण निकासी प्रभावित हुई है। बचावकर्मी क्षतिग्रस्त बोगियों के अंदर फंसे लोगों कीतलाश कर रहे हैं। घायलों और फंसे हुए यात्रियों को निकालने के लिए वरिष्ठ रेलवे अधिकारी मेडिकलटीमों के साथ मौके पर पहुंच चुके हैं। इस खंड पर ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा है।”


इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक्स पर कहा, “अभी दार्जिलिंग जिले केफांसीदेवा इलाके में दुखद रेल दुर्घटना के बारे में जानकर स्तब्ध हूं। विस्तृत जानकारी का इंतजार है।बताया जा रहा है कि कंचनजंगा एक्सप्रेस एक मालगाड़ी से टकरा गयी है। पुलिस और प्रशासनिकअधिकारियों और आपदा दल को डॉक्टर और एंबुलेंस के साथ चिकित्सा सहायता के लिए घटनास्थलपर भेजा गया है। युद्ध स्तर पर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है।”


त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा ने लिखा, “ मुझे पता चला कि एक दुखद घटना में अगरतला-सियालदह कंचनजंघा एक्सप्रेस न्यू जलपाईगुड़ी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मालगाड़ी से टक्कर मेंतीन डिब्बे विशेष रूप से क्षतिग्रस्त हो गए। बचाव अभियान पहले ही शुरू हो चुका है। मैं इस दुर्घटनामें घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।”