जिला बाल संरक्षण इकाई / चाइल्ड लाइन बुलंदशहर द्वारा नाबालिग बालक को सकुशल परिजनों से मिलवाया

चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर दिनांक 01/09/2024 की रात्रि को खुर्जा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर नाबालिक बालक के मिलने की सूचना प्राप्त हुई , सूचना मिलते ही ज़िला प्रोबेशन अधिकारी श्री जय प्रकाश यादव द्वारा तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिये गये ।

जिला बाल संरक्षण इकाई / चाइल्ड लाइन बुलंदशहर द्वारा नाबालिग बालक को सकुशल परिजनों से मिलवाया

चाइल्ड लाइन बुलंदशहर द्वारा नाबालिग बालक को सकुशल परिजनों से मिलवाया

चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर दिनांक 01/09/2024 की रात्रि को खुर्जा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर नाबालिक बालक के मिलने की सूचना प्राप्त हुई , सूचना मिलते ही ज़िला प्रोबेशन अधिकारी श्री जय प्रकाश यादव द्वारा तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिये गये ।

ज़िला प्रोबेशन अधिकारी महोदय के निर्देशों के क्रम में संरक्षण अधिकारी श्री अमित कुमार एवं चाइल्ड लाइन परियोजना समन्वयक श्री अभिषेक कुमार व उनकी टीम से श्री रोहित, कु0 गुलिस्ता, श्रीमती बंदना, द्वारा  खुर्जा जंक्शन पर मौक़े पहुँच कर नाबालिग बालक को चाइल्ड लाइन सेन्टर लाया गया फिर चाइल्ड लाइन सेंटर पर श्रीमती पूनम द्वारा बालक की  काउंसलिंग की गई और बालक द्वारा बताये गये पते को खोजा  गया,

बालक के परिजनों का हाल पता—बाकनेर, दिल्ली व स्थाई पता जिला—गोड्डा, झारखंड राज्य का होना बताया गया फिर बालक के घर का पता लगाकर बालक के परिजनों को सूचना देकर उनको आज दिनांक 02-09-2024 को बालक के परिजनो को बुलंदशहर में बालक से मिलवाया गया तथा बाल कल्याण समिति बुलन्दशहर के अध्यक्ष श्रीमती अंशु बंसल, सदस्य श्री जय प्रकाश शर्मा, श्री अशोक व श्रीमती कुसुम शर्मा द्वारा बालिका की काउंसलिंग की गई व शपथ पत्र लेकर बालक को  परिजनों के सुपुर्द किया गया।

Read this also:-अमेरिका से स्याना आकर ली भाजपा की सदस्यता