जमीन के विवाद को लेकर विपक्षी ने प्रार्थी पर किया जानलेवा हमला

थाना मटेरा के ग्राम जोकहा सलारपुर में जमीन की विवाद को लेकर हुई जमकर मारपीट जिनमें एक पक्ष को काफी चोटें आईं घायल पक्ष ने जमीन से सम्बंधित आरोप लगाते हुए

जमीन के विवाद को लेकर विपक्षी ने प्रार्थी पर किया जानलेवा हमला

जमीन के विवाद को लेकर विपक्षी ने प्रार्थी पर किया जानलेवा हमला

दिलशाद अहमद - आज का मुद्दा

थाना मटेरा के ग्राम जोकहा सलारपुर में जमीन की विवाद को लेकर हुई जमकर मारपीट  जिनमें एक पक्ष को काफी चोटें आईं घायल पक्ष ने जमीन से सम्बंधित आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर दी।थाना मटेरा के जोकहा सलारपुर निवासिनी फातमा पत्नी आरिफ ने तहरीर दी।


प्रार्थी से बात करने पर पता चला कि अमानत जमाल छोटकाई आमिर पुत्र हफिजुल्ला निवासी ग्राम कल्लन खां मोहल्ला थाना कोतवाली नानपारा के रहने वाले हैं। सब एक ही परिवार के हैं आपस में आए दिन विवाद करते हैं आए दिन प्रार्थी आरिफ को और उसके परिवार वालों को धमकाते हैं जमीन के बंटवारे को लेकर प्रार्थी आरिफ अपने घर पर अकेला था विपक्षी सूचना पाते ही अचानक हमला कर दिया हमले में प्रार्थी आरिफ घायल हुआ

गंभीर चोटें आई मामला थाना मटेरा पहुंच प्रार्थी ने थाने पर तहरीर दी पुलिस को तहरीर मिलते ही पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मेडिकल के लिए भेजा प्रार्थी के परिवार के लोगों से बात करने पर पता चला मटेरा पीएचसी पर डॉक्टर उपस्थित नहीं रहते हैं इमरजेंसी हो या ओपीडी डॉक्टरों की उपस्थिति नाडा रेड रहती है पेशेंट को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है प्रार्थी मजबूरन मेडिकल के लिए रिसिया सी एस सी पर लाना पड़ता है।

रिसिया सीएससी पर भी सही ढंग से इलाज नहीं होता है।