गाजियाबाद में देह व्यापार का भंडाफोड़
गाजियाबाद। देह व्यापार की सूचना पर बृहस्पतिवार को दुहाई में हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों के साथ पुलिस की टीम ने छापा मारा।
गाजियाबाद में देह व्यापार का भंडाफोड़
गाजियाबाद। देह व्यापार की सूचना पर बृहस्पतिवार को दुहाई में हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों के साथ पुलिस की टीम ने छापा मारा। इस दौरान दो युवतियों को रेस्क्यू किया गया और दो युवकों को पकड़ा गया है।
हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष आयुष त्यागी ने बताया कि दुहाई में शाहपुर रोड के पास स्थित होटल ग्रीन वैली में देह व्यापार की सूचना मिली थी। होटल का एक वीडियो भी मिला था। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचकर दो युवतियों को रेस्क्यू किया और दो युवकों को पकड़ा गया।
चार युवतियां मौके से भाग निकलीं। उन्होंने मांग की है कि होटल को सील किया जाए, देह व्यापार में संलिप्त अन्य आरोपितोें को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाए। एसएचओ मधुबन - बापूधाम ने बताया कि इस मामले में पुलिस की ओर से रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।जल्द ही अन्य आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा। होटल को सील करने के लिए जिला प्रशासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी। एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि पकड़े गए आरोपित मसूरी के वीरेंद्र और गुलफाम हैं। होटल संचालक मसूरी का शुभम है।
नंदग्राम थाना क्षेत्र में एक टेंट कारोबारी को धमकी दी व उसके चालक के साथ मारपीट की गई है। जिसकी शिकायत कारोबारी दिनेश त्यागी ने पुलिस को देकर बताया कि बृहस्पतिवार सुुबह उनका ड्राइवर रितेश नंदग्राम से टेंट का सामान लेकर आ रहा था।अज्ञात स्कूटी सवार पीछे से हॉर्न देता हुआ आ रहा था।
उसने गाड़ी के सामने स्कूटी रोक दी। चालक रितेश ने गाडी साइड में लगा ली और उसे स्कूटी सवार ने गाड़ी से नीचे खीचकर पीटना शुरू कर दिया।फिर कुछ देर बाद पीडित के ऑफिस पर गाड़ी में कुछ लोग आए और गाड़ी चालक को डंडों से पीटकर मौके से फरार हो गए। उन्होंने टेंट कारोबारी को जान से मारने की धमकी भी दी।
पीड़ित दिनेश त्यागी की शिकायत पर अज्ञात आरोपितों के खिलाफ नंदग्राम थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।