स्याना में एसडीएम ने समाधान दिवस में सुनी शिकायतें

बुलंदशहर : स्याना तहसील सभागार में शनिवार को एसडीएम गजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस लगा। एसडीएम गजेंद्र सिंह व सीओ दिलीप सिंह ने फरियादियों की जनसमस्याओं को सुना।

स्याना में एसडीएम ने समाधान दिवस में सुनी शिकायतें

स्याना में एसडीएम ने समाधान दिवस में सुनी शिकायतें

बुलंदशहर : स्याना तहसील सभागार में शनिवार को एसडीएम गजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस लगा। एसडीएम गजेंद्र सिंह व सीओ दिलीप सिंह ने फरियादियों की जनसमस्याओं को सुना। आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जमीन संबंधित विवाद छाए रहे। लोगों ने जमीन से संबंधित मामलों में की जा रही लापरवाही के लिए उप जिलाधिकारी व सीओ को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की।


  एसडीएम ने तहसीलदार व नायब तहसीलदारों को निर्देशित कर मौके पर 6 शिकायतों का निस्तारण कर दिया। जबकि शेष अन्य शिकायतों के निस्तारण के लिए पुलिस और राजस्व विभाग की टीम गठित कर मौके पर भेजी गई। एसडीएम ने भूमि संबंधित शिकायतों को प्राथमिकता से निस्तारण के निर्देश दिए। एसडीएम गजेंद्र सिंह ने राजस्व निरीक्षक और लेखपालों से उनके राजस्व ग्रामों में भूमि पैमाई संबंधित विवादों की जानकारी लेते हुए पैमाइश के लिए स्थाई बिंदु से पैमाइश कर निस्तारण करने के निर्देश दिए।

इस दौरान सीओ दिलीप सिंह, तहसीलदार अजय कुमार, नायब तहसीलदार बालेश्वर सिंह, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी सेवाराम राजभर, सीएचसी प्रभारी डा. अमित कुमार सहित तहसील स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।