Siyana वकीलों पर हुए लाठी चार्ज को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए एसडीएम गजेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन
स्याना : तहसील कार्यालय परिसर में बार एसोसिएशन के बैनर तले अधिवक्ताओं ने गाजियाबाद कोर्ट रूम में बीते 29 अक्टूबर को वकीलों पर हुए लाठी चार्ज को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए एसडीएम गजेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपा।
अधिवक्ताओं ने गाजियाबाद की घटना को लेकर विरोध-प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
स्याना : तहसील कार्यालय परिसर में बार एसोसिएशन के बैनर तले अधिवक्ताओं ने गाजियाबाद कोर्ट रूम में बीते 29 अक्टूबर को वकीलों पर हुए लाठी चार्ज को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए एसडीएम गजेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपा। सोमवार को दर्जनों अधिवक्ता बार सभागार में एकत्रित हुए। बार एसोसिएशन के महासचिव कैलाश चंद्र वर्मा ने कहा कि गाजियाबाद के जिला जज ने कोर्ट रूम में वकीलों के साथ अभद्रता की। वहीं पुलिस को बुलाकर अपराधियों की तरह वकीलों को लाठियां से पिटवाया गया। जिसे अधिवक्ता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे।
जिसके बाद अधिवक्ताओं ने गाजियाबाद प्रकरण की जांच सीसीटीवी फुटेज के आधार पर करने व लाठी चार्ज करने वाले पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सहित अन्य मांग करते हुए राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। इस दौरान शहर सचिव दुष्यंत शर्मा, राजेंद्र सिंह, योगेंद्र मलिक, मनोज त्यागी, पंकज त्यागी, निशांत गर्ग, कांति सिंह, खेमराज त्यागी, अजीत सिंह, ब्रहम सिंह मलिक, जमील खान व निर्भय सिंह आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।