गाजियाबाद में आतिशबाजी को लेकर बवाल
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के मोदीनगर के निवाड़ी थाना क्षेत्र में दिवाली की रात रास्ते में आतिशबाजी को लेकर दो पक्षों में संघर्ष हो गया।
गाजियाबाद में आतिशबाजी को लेकर बवाल
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के मोदीनगर के निवाड़ी थाना क्षेत्र में दिवाली की रात रास्ते में आतिशबाजी को लेकर दो पक्षों में संघर्ष हो गया। हंगामा इतना बढ़ा कि पथराव के साथ और गोलियां भी चलीं। इससे गांव में अफरातफरी मच गई। पथराव में प्रधान और उसके भाई घायल हो गए। वहीं, घर के गेट पर खड़े होकर हवा में फायरिंग करने का वीडियो वायरल हो रहा है। मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को हिरासत में लिया है। एसआई की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
घटना पैंगा गांव की है। ग्राम प्रधान उपदेश सिंह के परिवार से कुछ लोगों का विवाद चल रहा है। गुरुवार रात परिवार के कुछ बच्चे गली में उसके घर के सामने पटाखे और लोहे की नाल से गंधक-पोटाश चला रहे थे। तेज आवाज से परेशान उपदेश सिंह ने बाहर आकर बच्चों को डांट दिया। बच्चों ने घर पहुंचकर परिजनों को बताया। कुछ देर बाद परिजन प्रधान के घर पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए और पथराव शुरू हो गया। आरोप है कि दोनों पक्षों ने हवाई फायर किए। गोली की आवाज से वहां अफरातफरी मच गई।
हंगामे की सूचना पर निवाड़ी थाना प्रभारी गजेंद्र भाटी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामला शांत कराया। वहीं, आसपास की चौकियों से भी पुलिस बल को बुलाया गया। प्रधान उपदेश और उनके भाई सुरेंद्र को लहूलुहान हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके पर छानबीन की। एसीपी ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि एसआई ब्रह्मपाल की शिकायत पर उपदेश, ऋषिपाल, सुरेंद्र, जितेंद्र, पुष्पेंद्र, दीप और एक किशोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। 5 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।