बाइक सवार दंपति को केंटर ने मारी टक्कर

सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र की औद्योगिक क्षेत्र स्थित तेल मिल के पास दंपति बाइक सवार कैंटर ने टक्कर मार दी । जिसमें महिला की मौत हो गई।

बाइक सवार दंपति को केंटर ने मारी टक्कर

बाइक सवार दंपति को केंटर ने मारी टक्कर

सोनू सैनी (सिकंदराबाद)

सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र की औद्योगिक क्षेत्र स्थित तेल मिल के पास दंपति बाइक सवार कैंटर ने टक्कर मार दी । जिसमें महिला की   मौत हो गई। जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल पति को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने महिला क शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस केंटर चालक की तलाश में जुटी हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर बाइक सवार दंपत्ति इरफान वे उसकी पत्नी रानी बाइक से औद्योगिक क्षेत्र स्थित तेल मिल स्थित हाईवे पर कैंटर में बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक कैंटर में फस गई।  जिसमें महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल पति को उपचार के लिए नगर के अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की सूचना पर परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।

पुलिस ने ने बताया कि मृतका के परिवार की ओर से तहरीर मिलने पर आरोपी कैंटर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।