अपंजीकृत क्लीनिक चला रहा झोलाछाप डॉक्टर
बुलन्दशहर। जनपद की अनूपशहर तहसील के गांव रौरा मलकपुर निवासी एक व्यक्ति ने गांव में अपंजीकृत क्लीनिक चला रहे एक झोलाछाप डॉक्टर की शिकायत स्वास्थ्य विभाग से की है।
बुलन्दशहर। जनपद की अनूपशहर तहसील के गांव रौरा मलकपुर निवासी एक व्यक्ति ने गांव में अपंजीकृत क्लीनिक चला रहे एक झोलाछाप डॉक्टर की शिकायत स्वास्थ्य विभाग से की है।
लेकिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिकायत को ही ठंडे बस्ते में डालकर झोलाछाप डॉक्टर को शह दी जा रही है। यहाँ तक कि शिकायतकर्ता ने स्वास्थ्य विभाग से पांच
माह पूर्व इस अपंजीकृत क्लीनिक व झोलाछाप डॉक्टर के बारे में सूचना भी स्वास्थ्य विभाग बुलन्दशहर से मांगी थी लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने इस पत्र को भी रद्दी की टोकरी में डाल दिया। अब शिकायतकर्ता ने इस मामले को लेकर ट्वीट किया है।
बता दें कि पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य विभाग झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ अभियान चलाए हुए है। जिसके चलते जहाँगीराबाद नगर में कई लैब व झोलाछाप डॉक्टरों की दुकानों को सील कर दिया था। लेकिन इसी स्वास्थ्य विभाग ने रौरा मलकपुर के झोलाछाप चिकित्सक पर अपनी आंखें मूंद ली हैं। रौरा
मलकपुर के ही एक स्थानीय निवासी मुकेश शर्मा ने गांव में ग्रामीणों की जान से खिलवाड़ कर रहे झोलाछाप चिकित्सक के बारे में पांच महीने पहले आरटीआई भी मांगी थी और उसके बाद स्वास्थ्य विभाग में शिकायत भी की थी। शिकायतकर्ता का दावा है कि न ही विभाग ने आरटीआई के तहत सूचना उपलब्ध करवाई और ना
ही शिकायत का संज्ञान लेकर कार्यवाही करने की जहमत उठाई। अब शिकायतकर्ता ने सूबे के मुख्यमंत्री सहित जनपद व मंडल के सभी अधिकारियों से मामले की शिकायत करने की बात कही है।