न्याय की लगाई गुहार

नोएडा, 05 दिसंबर । कोतवाली बिसरख के चिपयाना गांव में स्थित खरीदे गये प्लोट की चारदिवारी तोडकर प्रोपर्टी डीलर द्बारा कब्जा किये जाने का मामला प्रकाश में आया है

न्याय की लगाई गुहार

नोएडा, 05 दिसंबर  कोतवाली बिसरख के चिपयाना गांव में स्थित खरीदे गये प्लोट की
चारदिवारी तोडकर प्रोपर्टी डीलर द्बारा कब्जा किये जाने का मामला प्रकाश में आया है पीडि़ता ने


मामले की शिकायत दादरी तहसील समाधान दिवस पर दी और न्याय की गुहार लगाई है।
मुजफ्फरनगर मोहल्ला योगेन्द्र पुरी निवासी महिला बिलकिश व नूरजहां बेगम ने 2006 में चिपयाना


गांव में प्रोपर्टी डीलर मलखान सिंह से 400 गज व 200गज के एक जगह दो प्लोट खरीदे थे और
बैनामा कराकर दोनो प्लोटो की नो नो फुट ऊंची चारदिवारी कर प्लोटो पर कब्जा भी ले लिया था


महिला पर्दानशीन होने घर से बाहर नही निकलने और दूरी होने पर प्लोटो की निगरानी नही रख
सकी आरोप है कि नवंबर माह में स्वजनो के साथ प्लोटो को देखने पहुंची तो देखा कि दोनो प्लोटो


की चारदिवारी तोडकर प्रोपर्टी डीलर ने अपने खाली प्लोटो में मिला लियो दोनो प्लोटो पर तीन तरफ
से रास्ते है उनपर कब्जा कर अपने निर्माणाधीन बैंकट हाल में मिला लिया उन्होने इस बारे में प्रोपर्टी


डीलर से बात की तो उन्होने अभर्दयता की और कहा कि में ऐसा ही करता हू दूसरी जगह सस्ती


लोकेशन पर प्लोट देने की बात कहने लगा उन्होने इसका विरोध किया तो कहने लगा एक इंच भी
जगह नही दूंगा।