पुरानी रंजिश को लेकर मण्डावली में बरातियों में जमकर हुई मारपीट
नजीबाबाद/मण्डावली : पुरानी रंजिश को लेकर मंडावली में बरातियों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें दो युवक घायल हो गए। गांव औरंगपुर बसंता निवासी छोटे सिंह के पुत्र की बरात मंडावली गई थी।
नजीबाबाद/मण्डावली : पुरानी रंजिश को लेकर मंडावली में बरातियों में जमकर मारपीट हुई।
जिसमें दो युवक घायल हो गए। गांव औरंगपुर बसंता निवासी छोटे सिंह के पुत्र की बरात मंडावली गई थी।
बरातियों में पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट हो गई
, जिसमें प्रियांशु व विजय सिंह घायल हो गए। प्रियांशु ने मंडावली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि औरंगपुर बसंता निवासी संजीव,
अनिकेत, डेविड, मिंटू, विकास ने पुरानी रंजिश रखते हुए
बरात में उसके साथ लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दी ।
प्रियांशु की तहरीर पर मंडावली पुलिस ने चार युवकों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है।